आजाद हिन्द सरकार वाक्य
उच्चारण: [ aajaad hined serkaar ]
उदाहरण वाक्य
- ताइवान में कथित विमान हादसे के वक्त नेताजी के साथ रहे कर्नल हबीबुर रहमान ने आजाद हिन्द सरकार के सूचना मंत्री एसए नैयर, रूसी तथा अमेरिकी जासूसों और शाहनवाज समिति के समक्ष विरोधाभासी बयान दिए।
- सुभाष चन्द्र ने सशस्त्र क्रान्ति द्वारा भारत को स्वतंत्र कराने के उद्देश्य से 21 अक्टूबर, 1943 को ‘ आजाद हिन्द सरकार ' की स्थापना की तथा ‘ आजाद हिन्द फौज ' का गठन किया.
- ताइवान में कथित विमान हादसे के समय नेताजी के साथ जा रहे कर्नल हबीबुर रहमान ने आजाद हिन्द सरकार के सूचना मंत्री एस ए नैयर, रूसी तथा अमेरिकी जासूसों के समक्ष अलग अलग बयान दिए।
- कुछ ही दिनोँ मेँ विश्व के नौ देशोँ जापान, जर्मनी, फिलीपीन्स, कोरिया, चीन, इटली, बर्मा, थाईलैण्ड और आयरलैण्ड ने ' आजाद हिन्द सरकार ' को मान्यता दे दी ।
- सुभाषचन्द्र बोस की “ आरजी हुकूमते आजाद हिन्द सरकार ” में महिला विभाग की मंत्री तथा आजाद हिन्द फौज की रानी झांसी रेजीमेण्ट की कमाडिंग आफिसर रहीं कैप्टन लक्ष्मी सहगल ने आजादी में प्रमुख भूमिका निभायी।
- हाँ, इस बीच आजाद हिन्द सरकार और आजाद हिन्द फौज के सभी दस्तावेज जला दिये जाते हैं, ताकि स्वयंसेवकों के रुप में शामिल लोग वापस नागरिकों से घुल-मिल जायें और ब्रिटिश उन्हें खोजकर न निकाल सके।
- युद्ध के दौरान सोवियत संघ का शासनिक-प्रशासनिक ढाँचा साइबेरिया क्षेत्र में स्थानान्तरित हो गया है, राजधानी मास्को से ओमस्क शहर में स्थानान्तरित हो गयी है, अतः आजाद हिन्द सरकार का दूतावास भी ओम्स्क में ही है।
- याद कीजिये, जुलाई 1943 में सतरह दिनों तक दक्षिण-पूर्वी एशियायी देशों का दौरा करके नेताजी ने पहले ‘ जनसमर्थन ' और ‘ धन ' जुटाया था, तब जाकर ‘ आजाद हिन्द सरकार ' का गठन किया था।
- युद्ध की तैयारियों के लिए आजाद हिन्द सरकार का मुख्यालय सिंगापुर से रंगून स्थानांतरित किया गया है और ऐसे भी, लोकनाथन की जरुरत अभी मुख्यालय में है ; क्योंकि जल्द ही “ ऑपरेशन-यू ” शुरु होने वाला है...!
- जहाँ तक जीप पर नेताजी के अलावे ‘ चार ' और व्यक्तियों के सवार होने की बात है, इनमें एक तो सिदेयी ही रहे होंगे ; दूसरे, ओम्स्क शहर से आये आजाद हिन्द सरकार के कौन्सुल जेनरल काटोकाचु रहे होंगे।