आदिगुरू शंकराचार्य वाक्य
उच्चारण: [ aadigauru shenkeraachaarey ]
उदाहरण वाक्य
- दूरभाष से प्यारा उत्तराखण्ड के सम्पादक देवसिंह रावत से अपने विचार प्रकट करते हुए शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार से मीडिया केदारनाथ में आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि बहने के बारे में जानकारी दे कर लोगों को गुमराह कर रहा है, वह निन्दनीय है।
- क्या चिदंबरम को यह याद दिलाना पडे़गा कि दक्षिण भारत से ही आने वाले शंकर ने भारतवर्ष की संस्कृति, चेतना, और एकात्मता को देखते हुए पूरे भारत में चार शंकर पीठों की स्थापना कर वेदों को पुनर्स्थापित किया था, जिसके कारण उन्हैं आदिगुरू शंकराचार्य की उपाधि से विभूषित किया गया।
- आदिगुरू शंकराचार्य द्वारा ज्योतिर्मठ की स्थापना के बाद भगवान बदरीनारायण की पूजा वहां के आचार्य ही करते थे ज्योतिर्मठ के पहले शंकराचार्य त्रोटकाचार्य हुए, उनके पश्चात लगभग 11 वीं सदी तक यहां शंकराचार्य नियुक्त होते रहे तब से 15 वीं सदी तक के शंकराचार्यो का कोई उल्लेख इतिहास में नही मिलता है पुन:
- श्रुति है की श्री बद्रीनाथ जी की वर्तमान मूर्ति वही मूर्ति है जिसकी पूजा नारद मुनि करते थे, पुराने समय में विभिन्न मतों वाले कारण की वजह से इसे कुछ लोगो के समूह ने अलकनंदा नदी में फेक दिया था परन्तु बाद में आठवी शताब्दी में आदिगुरू शंकराचार्य ने उसे नारदकुंड से वापिस निकाल कर तप्तकुंड के पास गरुड़कोटि गुफा में स्थापित किया।