आर के धवन वाक्य
उच्चारण: [ aar k dhevn ]
उदाहरण वाक्य
- आर के धवन बताते हैं कि उस वक्त तो यही दिमाग काम किया कि उनको एकदम से हॉस्पिटल ले जाया जाए।
- उधर प्रधानमंत्री आवास के दूसरे कमरे में हरियाणा के मुख्यमंत्री बंसीलाल, संजय गांधी और आर के धवन एक साथ बैठे.
- और अंबानी को वहा तक और किसी ने नहीं इंदिरा गांधी के करीबी आर के धवन और प्रणव मुखर्जी ने ही पहुंचया था ।
- उधर आर के धवन के कमरे में संजय गांधी और ओम मेहता उन लोगों की लिस्ट बना रहे थे जिन्हें गिरफ़्तार किया जाना था.
- नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख वाइस एडमिरल आर के धवन ने कहा, ‘ इस पोत का शुभारंभ भारतीय नौसेना के स्वदेशीकरण कार्यक्रम की ‘ शान ' होगा।
- कुछ देर बाद ही इंदिरा के निजी सहायक आर के धवन पत्र और ड्राफ्ट लेकर राष्ट्रपति के पास पहुंचे, जिस पर राष्ट्रपति अहमद ने अपना हस्ताक्षर कर दिया.
- आर के धवन और माखन लाल फोतेदार जैसे इंदिरा गांधी के विश्वासपात्रों का युग खत्म होने लगा था और अरुण नेहरू, अरुण सिंह, सतीश शर्मा का ग्राफ चढ़ने लगा था ।
- 1984 पुल बंगश सिख विरोधी दंगा मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, कांग्रेस नेता आर के धवन व पूर्व पुलिस आयुक्त गौतम कौल का बयान दर्ज किया है।
- कथित सीडी में आर के धवन (इंदिरा गांधी के पूर्व सचिव), गौतम कौल (तब के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस) और अमिताभ बच्चन टाइटलर के साथ एक स्थान पर ही खड़े दिखाई दे रहे हैं।
- बिहार से जो सदस्य रिटायर होने वाले हैं उनके नाम हैं जदयू के जॉर्ज फर्नांडिस और एजाज अली, कांग्रेस के आर के धवन, भाजपा के राजीव प्रताप रूडी और राजद के सुभाष यादव।