इलेक्ट्रानिक संचार वाक्य
उच्चारण: [ ileketraanik senchaar ]
उदाहरण वाक्य
- यूएपीए 2004 व 2008 में पोटा के कुख्यात तथ्य संग्रहण की प्रक्रिया में इलेक्ट्रानिक संचार साधनों से हासिल तथ्यों का अभियुक्त के खिलाफ प्रयोग के तरीके केा जारी रखा जो भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872, भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 व सूचना तकनीक अधिनियम 2000 के अनुकूल हो।
- मुझे लगता है, तालपत्रों पर से कागज पर और फ़िर इलेक्ट्रानिक संचार माध्यम पर उतरकर भी ज्ञान / साहित्य यदि ज्ञान / साहित्य है तो देर सबेर ब्लॉग के माध्यम से अभिव्यक्त सामग्री को भी टुच्चा और टाइम पास कह बहुत दिनों तक नाकारा नही जा सकेगा.
- इलेक्ट्रानिक सहायक उपाययुद्ध एवं शांति के समय इलेक्ट्रानिक संचार उपकरणों का उपयोग सेना द्वारा अपनीकार्यवाही को समन्वित रूप से चलाने, सूचना के आदान-प्रदान, राडार द्वारा अपनेएवं शत्रु के विमानों तथा मिसाइलों की स्थिति जानने एवं गति की पूर्व चेतावनीदेने, मिसाइल दिशा निर्देशन एवं शत्रु के संचार तंत्र को सुनने आदि कार्यों केलिए किया जाता है.
- आजकल अखबारों और इलेक्ट्रानिक संचार माध्यमों पर दिखाये जा रहे विज्ञापनों तथा परिचर्चाओं आदि के द्वारा देश के मतदाता ओं से अनुरोध किया जा रहा है कि वे अवश्य वोट (vote) डालें और वह भी सोच-समझकर सही व्यक्ति को, साफ-सुथरी छवि वाले व्यक्ति को, ऐसे व्यक्ति को जो जनसेवा के प्रति समर्पित हो ।
- मुझे लगता है, तालपत्रों पर से कागज पर और फ़िर इलेक्ट्रानिक संचार माध्यम पर उतरकर भी ज्ञान/साहित्य यदि ज्ञान/साहित्य है तो देर सबेर ब्लॉग के माध्यम से अभिव्यक्त सामग्री को भी टुच्चा और टाइम पास कह बहुत दिनों तक नाकारा नही जा सकेगा.हाँ, पर यह नितांत आवश्यक है कि अपना स्थान बनाने और स्थायी रहने के लिए ब्लाग पर डाली गई सामग्री स्तरीय हो.
- ये जानते और समझते हुए भी की आजकल की इलेक्ट्रानिक संचार माध्यमों से जुडी पत्रकारिता के स्तर कितने खराब हो चुके हैं और आप ऐसे भ्रष्ट तंत्र की पोल खोलना चाहते होंगे, ये कहना ही होगा की आप जब किसी भी टीवी चैनल का नाम लेकर उसके बारे में लिखते हैं तो वह कोई व्यक्तिगत आक्षेप नहीं एक तंत्र की शिकायत मानी जाती है.