ईन्धन वाक्य
उच्चारण: [ eenedhen ]
उदाहरण वाक्य
- इसके अलावा इस कार को हाइब्रिड रूप भी दिया जा रहा है जिससे यह कार हवा और ईन्धन दोनों से चल सके.
- इसके परिणामस्वरूप, सत्तर किलोमीटर के घेरे में सभी पेट्रोल पम्प बंद हैं, उनके पास बिल्कुल भी ईन्धन नहीं है.
- लोग यज्ञ की आवश्यकता और विधि को भूल गये, पर केवल ईन्धन जलाकर उस प्राचीन परम्परा की किसी प्रकार पूर्ति कर देते हैं।
- तेल के भण्डार में कमी के साथ ईन्धन के लिये एथेनॉल का प्रयोग जल्दी बढ़ेगा और गन्ने की फसल उत्तर बिहार को समृद्धि प्रदान करेगी.
- कृषि कार्य के लिए जैसे की सिंचाई, कटाई तथा कुटाई-पिसाई सभी में ईन्धन लगते हैं और परिणामतः कार्बन-डाइऑक्साइड उत्सर्जन होता है.
- उन्हें विवादास्पद बनाया कम ईन्धन मेंज्यादा दूरी तक चलनेवाली और कम लागतवाली छोटी मोटरगाड़ियाँ बनाने के उनकेइरादे ने, जिसके लिए भारत-सरकार ने उन्हें ३१ नवम्बर, १९७० ई.
- लोक मित्र मिश्रित वनों का विकास करना होगा जिस में चारा, ईन्धन, जडी-बूटी, फल, ईमारती लकड़ी, तथा खाद्य पदार्थ इत्यादि विकसित किऐ जाऐं।
- वाहनों के इंजन बेहतर बनेंगे. एथेनॉल रिफाइनरी छोटे पैमाने पर अनेक स्थानों पर होंगी और उससे ईन्धन की यातायात जरूरतें भी कम होंगी.एथेनॉल ब्लैंडिंग 99.9% शुद्ध हो; बिना पानी मिलाये;
- इन्हीं भावनाओं से परियोजना बूँद का निर्माण हुआ क्योंकि जब हम कहते हैं कि हमारी इन्धन की कम्पनी है तो हम जीवन के ईन्धन को कैसे भूल सकते हैं।
- इतना ही नहीं जब अनाज तयार हो जाता है और उसे जगह-जगह बाज़ार में पहुँचाया जाता है तब भी ट्रकों या रेल गाड़ियों में ईन्धन का प्रयोग होता है जो कार्बन-डाइऑक्साइड उत्सर्जित करता है.