×

उत्तरभाद्रपद वाक्य

उच्चारण: [ utetrebhaaderped ]

उदाहरण वाक्य

  1. पूर्वभाद्रपद के अंतिम दो चरण, उत्तरभाद्रपद के मध्य के दो चरण तथा रेवती के प्रथम दो चरण में जिनका जन्म हुआ है उन्हें किसी बड़े समारोह में या राजकीय सम्मान दिया जाएगा।
  2. अगर रविवार और उत्तर फाल्गुनी, हस्त, मूल, उत्तरशादा, श्रवण, उत्तर भाद्रपद अथवा रेवति नक्षत्र सम्बन्ध बन रहा हो, मंगलवार और अस्वनी, उत्तरफाल्गुनी, उत्तरभाद्रपद अथवा रेवति नक्षत्र का सम्बन्ध बन रहा हो, बुधवार और कृ्तिका, उत्तर फाल्गुनी,
  3. हानि एवं कष्ट होगा. शाबर यन्त्र पूर्वाषाढ़ा, उत्तरभाद्रपद, स्वाति, श्रवण एवं भरणी नक्षत्र वाले व्यक्ति तथा जिसके दाहिने हाथ की किसी भी ऊँगली में गदा का निशान हो उन्हें नहीं धारण करना चाहि ए.
  4. उदहारण के लिए उत्तरभाद्रपद नक्षत्र भी जीवन के रहस्यों से सम्बन्धित है जैसे कि पूर्वभाद्रपद नक्षत्र तथा उत्तरभाद्रपद नक्षत्र के प्रभाव में आने वाले जातक के स्वभाव का अनुमान लगाना उसी प्रकार कठिन है जिस प्रकार पूर्वभाद्रपद नक्षत्र के प्रभाव में आने वाले जातक का।
  5. उदहारण के लिए उत्तरभाद्रपद नक्षत्र भी जीवन के रहस्यों से सम्बन्धित है जैसे कि पूर्वभाद्रपद नक्षत्र तथा उत्तरभाद्रपद नक्षत्र के प्रभाव में आने वाले जातक के स्वभाव का अनुमान लगाना उसी प्रकार कठिन है जिस प्रकार पूर्वभाद्रपद नक्षत्र के प्रभाव में आने वाले जातक का।
  6. किन्तु कुछ एक संहिताओं में जैसे देवल तथा वाशिष्ठ आदि ने बताया है कि अश्विनी, मघा, चित्रा, अनुराधा एवं उत्तरभाद्रपद नक्षत्रो में जिनका जन्म हुआ है उन्हें अपूप क़ी जगह मदालसा जिसे ग्रामीण भाषा में आबदान कहते है उसका प्रयोग करना चाहि ए.
  7. अहिर बुधन्य को पूर्वभाद्रपद नक्षत्र के देवता अजा एकपद की तुलना में अधिक बुद्धिमान तथा करुणामय देवता माना जाता है तथा इन्हीं विभिन्नताओं के कारण इनके प्रभाव के अंतर्गत आने वाले नक्षत्र पूर्वभाद्रपद तथा उत्तरभाद्रपद आपस में कुछ समानता होने पर भी एक दूसरे से बहुत भिन्न नक्षत्र पाए गए हैं।
  8. अतः उत्तरभाद्रपद नक्षत्र का अलौकिक संसार से विशेष संबंध माना जाता है तथा इस नक्षत्र के प्रबल प्रभाव में आने वाले जातकों का अलौकिक तथा असाधारण मान्यताओं के प्रति झुकाव न्युनतम स्तर से उच्चतम स्तर तक हो सकता है तथा ऐसे कुछ जातकों को तो वास्तव में ऐसी शक्तियों के साथ जुड़े पाया भी गया है।
  9. परन्तु यहाँ यह बात ध्यान देने योग्य है कि उत्तरभाद्रपद नक्षत्र के प्रभाव में आने वाले जातक अपनी ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक तरीके अर्थात समाज की भलाई आदि के लिए करते है जबकि पूर्वभाद्रपद के प्रभाव में आने वाले जातक इस नक्षत्र से मिली ऊर्जा का प्रयोग नकारात्मक तरीके जैसे हिंसा तथा विनाश के लिए भी कर सकते हैं।
  10. वैदिक ज्योतिष के अनुसार चारपाई के पिछले हिस्से को उत्तरभाद्रपद नक्षत्र के प्रतीक चिन्ह के रूप में माना जाता है तथा कुछ वैदिक ज्योतिषियों का यह मानना है कि यह चारपाई कोई साधारण चारपाई ना होकर शव को रखने के लिए प्रयोग की जाने वाली चारपाई है जिसका वर्णन पूर्वभाद्रपद नक्षत्र में भी किया गया है तथा यह उसी चारपाई का पिछ्ला भाग है।
अधिक:   पिछला  आगे


के आस-पास के शब्द

  1. उत्तरपाड़ा
  2. उत्तरपुराण
  3. उत्तरपूर्व
  4. उत्तरपूर्वी भारत
  5. उत्तरप्रदेश
  6. उत्तरभावी
  7. उत्तरभोगी
  8. उत्तरमीमांसा
  9. उत्तररामचरित
  10. उत्तररामचरितम्
PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.