कठौतिया वाक्य
उच्चारण: [ kethautiyaa ]
उदाहरण वाक्य
- भोपाल: राजधानी के समीप केरवा, कलियासोत और कठौतिया के जंगलों में विचरण कर रहे बाघों की निगरानी सोमवार को छह हाथियों से की गई।
- डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के तेनुहार उर्फ कठौतिया गांव स्थित गाटा संख्या 606त और 607घ गांव के ही हरिजन बिरादरी के लोगों को कृषि पट्टा किया गया था।
- नरसिंहपुर थाना अंतर्गत कठौतिया ग्राम से श्रीमति अनीता बाई पति परूषोत्तम (कल्लू मेहरा) अपनी तीन वर्षीय बच्ची के साथ 9 अक्टूबर 2013 से लापता है।
- भास्कर न्यूज-!-कान्हाचट्टीआंबेडकर स्पोर्टस क्लब तुलबुल की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल में कठौतिया की टीम ने सिकियातरी को २-० से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
- किताबों में जिक्र-कठौतिया गांव के शैलचित्रों के बारे में पुरातत्ववेत्ता इरविन न्यूमेयर ने अपनी पुस्तक ‘लाइन आन स्टोन दि प्रिहिस्टोरिक राक आर्ट आफ इंडिया ' में विस्तार से बताया है।
- ऐसे में पर्यावरण विद् नीलकंठ बुच ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण को पत्र लिखकर केरवा और उससे लगे चंदनपुरा, कठौतिया आदि को कम्युनिटी कंजरर्वेशन रिजर्व फारेस्ट घोषित करने का आग्रह किया है।
- अपर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य ने बताया कि सेंट्रल स्टेट फार्म पर कब्जा करने वालों को चिह्नित कर स्टेट फार्म से सटे दुर्गागौढ़ी, पटहागौढ़ी, मोहाना, महाराजनगर और कठौतिया गांव में 2.00 बजे से निरंतर सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
- राजस्व वनों के विनाश को बचाने और शिकारियों पर सख्त कदम उठाने के लिए सीसीएफ कार्यालय ने केरवा, चंदनपुरा, कठौतिया और रातापानी अभ्यारण के कॉरीडोर क्षेत्र के राजस्व वन को संरक्षित वन घोषित करने का प्रस्ताव भेजा और पत्राचार किए किन्तु नतीजा ढांक के तीन पात ही निकला।
- बीते साल भोपाल के पास कठौतिया के जंगलों में हुई इस घटना के पहले भी भारत सरकार ने मध्यप्रदेश सरकार को चेताया था कि मध्यप्रदेश में शिकारी सक्रीय हैं, लेकिन इसके बाद भी वन विभाग के सूचना तंत्र को खबर नहीं मिल पाई और बाघ का शिकार हो गया।
- जानकारी के मुताबिक सिंहपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सिमरिया बरखेड़ा निवासी सत्यम पिता राजेंद्र गुमास्ता 20 वर्ष एवं इसी गांव की रितुषा पिता वृंदावन लोधी 19 वर्ष एक साथ बाईक क्रमांक एमपी 49 एमसी 1349 में सवार होकर दोपहर तकरीबन 3 बजे कठौतिया रेल्वे क्रासिंग के पास पहुंचे और बाईक से उतरकर पटरियों के आसपास टहलने लगे।