×

कांवड यात्रा वाक्य

उच्चारण: [ kaanevd yaateraa ]

उदाहरण वाक्य

  1. हरिद्वार से आगे नहीं जा सकेंगे कांवडिये हरिद्वार, उत्तराखण्ड के हरिद्वार में होने वाली कांवड यात्रा के दौरान इस साल प्रशासन ने कांवडियों को हरिद्वार से आगे जाने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है।
  2. कांवड यात्रा शुरू हुए एक सप्ताह बीत चुका है। हालांकि उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा से इस बार श्रद्धालुओं की संख्या पिछली बार के मुकाबले काफी कम है, लेकिन धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ रही है। का
  3. निधि पांडे ने बताया कि कांवड पटरी का कांवड यात्रा के पूर्व ही सम्पूर्ण सड़क पैचवर्क करा लिया जाएगा तथा कांवड पटरी पर सफाई, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।
  4. सिरपुर गंधेश्वर मंदिर महानदी के पावन तट पर है, जहां पैदल प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु श्रावण मास में बम्महनी (महासमुंद) सेतगंगा से कांवड यात्रा कर 'बोल बम' के जयकारे के साथ पैदल सिरपुर पहुंचकर भगवान गंधेश्वर में जल अर्पित करते हैं।
  5. इसके लिए तो शरीर का पूरा खून ही बदलना पडेगा........ जिस दिल में दया भाव ही न रहा तो वहाँ भला खुदा क्या रहेगा!!! श्रावण मास में की जाने वाली कांवड यात्रा से तो प्रत्येक व्यक्ति भली भान्ती परिचित है।
  6. सिरपुर गंधेश्वर मंदिर महानदी के पावन तट पर है, जहां पैदल प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु श्रावण मास में बम्महनी (महासमुंद) सेतगंगा से कांवड यात्रा कर 'बोल बम' के जयकारे के साथ पैदल सिरपुर पहुंचकर भगवान गंधेश्वर में जल अर्पित करते हैं।
  7. डीआईजी गढ़वाल अमित सिन्हा ने बताया कि कांवड यात्रा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न जनपदों से अतिरिक्त पुलिस बल 14 कंपनी पीएसी, 2 आरएएफ की व्यवस्था की गयी है तथा स्टैटिक गार्ड के रूप में आईटीबीपी भी तैनात की जाएगी।
  8. आयुक्त गढ़वाल सुबर्द्धन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निश्चित किया गया कि पहली बार कांवड यात्रा के प्रारम्भिक स्थल पर कांवड यात्रियों का सम्बन्धित प्रशासन द्वारा पंजीकरण नाम, पता तथा मोबाइल नंबर का ब्यौरा रखकर सम्बन्धित सूचना जिलाधिकारी हरिद्वार को उपलब्ध कराई जाए।
  9. कांवड यात्रा की सार्थकता तभी है जब आप जल बचाकर और नदियों के पानी का उपयोग कर अपने खेत खलिहानों की सिंचाई करें और अपने निवास स्थान पर पशु पक्षियों और पर्यावरण को पानी उपलब्ध कराएं तो प्रकृति की तरह उदार शिव सहज ही प्रसन्न होंगे।
  10. इसके तहत कांवड यात्रा के बाद सादी वर्दी मे तैनात पुलिसकर्मी भी एसे मामलो की निगरानी करेंगें नगर मे बालिका इंटर कालेजो की छुटटी होने पर अक्सर बाइक सवार मनचले स्कूल के ईदगिर्द मंडराते नजर आते है कमोवेश यही हाल उन स्थानो का भी है जहां टयूशन पढ़ने वाली छात्राओ की आवाजाही रहती हैे छेडखानी की लगातार मिल रही शिकायतो को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मनचलो पर नकेल कसने का निर्णय लिया है।
अधिक:   पिछला  आगे


के आस-पास के शब्द

  1. कांपना
  2. कांपानिया
  3. कांव कांव
  4. कांव कांव करना
  5. कांवड मेला
  6. कांवड़
  7. कांवड़ यात्रा
  8. कांवर झील
  9. कांवली
  10. कांशी राम
PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.