खनियारा वाक्य
उच्चारण: [ kheniyaaraa ]
उदाहरण वाक्य
- नगरोटा बगवां में गणोश उत्सव के चौथे दिन बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से पंडाल छोटा पड़ गया। देर सायं जय माता दी कीर्तन मंडली खनियारा से शशि थापा ने मधुर आवाज से मां भगवती की भेंटों से श्रद्धालुओं को पंडाल से बांधे रखा। शशि थापा ने कार्यक्रम की शुरुआत खोलो मां बुए मंदिरां दे भजन गाक
- धर्मशाला-!-हिमाचल प्रदेश रा\\\ 'य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के विद्युत उपमंडल-1 धर्मशाला के तहत आने वाले क्षेत्रों में 29 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल-1 धर्मशाला के असिस्टेंट इंजीनियर एसके चड्डा ने बताया कि 29 जुलाई को विद्युत सब-स्टेशन व लाइनों की मरम्मत के चलते गुरुद्वारा रोड, कोतवाली बाजार, कैंट रोड, कालापुल, तिब्बतियन लाइब्रेरी, गमरू, टीसीवी, रामनगर, खनियारा रोड में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
- धर्मषाला, 8 दिसम्बर-उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकरी, कांगड़ा, श्री आर. एस. गुप्ता ने जानकारी दी कि धर्मषाला के विकास खण्ड के ग्राम पंचायत के वार्डों का परिसीमन की अधिसूचना में आंषिक संषोधन करते हुए ग्राम पंचायत खनियारा के वार्ड नं 0-2 जोकि पहले अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था, को अब सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है तथा वार्ड न 0-11 जिसे पूर्व अधिसूचना में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित था, को अब अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है।