खर्क वाक्य
उच्चारण: [ kherk ]
उदाहरण वाक्य
- इनको बढ़ावा देने एवं संरक्षित करने की कोशिश में केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देश पर वर्ष 1982 में केदारनाथ वन प्रभाग के तहत कांचुला खर्क में कस्तूरी मृग प्रजनन केन्द्र खोला गया।
- अकेले सीमांत चमोली जिले के कांचुला खर्क स् थित कस् तूरी मृग अनुसंधान केंद्र में पिछले पच् चीस वर्षों के दौरान 56 कस् तूरी मृगों की अवैध शिकार एवं बीमारियों के कारण मौत हो चुकी है।
- 12 जून को 2012 को हर वर्ष की भांति यहां पेशावर कांड के नायक वीरचंद्र सिंह गढ़वाली के मेले में गये तो पहले खर्क यानि पशुचारकों के अस्थायी निवासों में गर्मी के प्रभाव से बेहाल नजर आए।
- पहली रात जब ग्रामीण भेल्टा के पड़ाव में विश्राम के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पुलिस और पीएसी के जो जवान उन्हें खदेड़ने के लिए लाता खर्क गए थे वे उल्टियां करते हुए नीचे आ रहे हैं.
- अभयारण्य बनाने के बाद भी जब इसके शिकार में कोई कमी नहीं आयी कस्तूरी मृग को बचाने के लिये सन 1982 में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत ही ‘काँचुला खर्क ' में कस्तूरी मृग प्रजनन केन्द्र की स्थापना की गयी।
- जम्मू-कश्मीर के ड्रुंग-डु्रंग और कांग्रिज ग्लेशियर पिछले 100 सालों में एक इंच भी नहींखिसके हैं तो पिछले 50 सालों में सियाचिन भी नहीं सिकुड़ा, वर्ष 2000 के बाद गंगोत्री के सिकुडने की रफ्तार थमी है तो भगीरथ खर्क और जेमू ग्लेशियर की भी यही स्थिति है।
- आपको याद होगा कि दुब्बल घाटी से पोर्टर आप लोगों का सामान लेकर लाता खर्क निकल गए थे और उस भीषण वर्षा में थोड़े से राशन और तिरपाल की सहायता से मैंने भी आपके साथ दो रातें मात्र उस वायरलेस ऑपरेटर की जान की रक्षा के लालच में गुजारी थी।