खूंटाघाट वाक्य
उच्चारण: [ khunetaaghaat ]
उदाहरण वाक्य
- इसके अलावा रामटेकरी से खूंटाघाट तक रोप-वे निर्माण, दस हेक्टेयर में गोकुल धाम तथा बीस-बीस हेक्टेयर में पशु बाजार और साप्ताहिक बाजार आदि निर्माण का भी प्रस्ताव है।
- पुलिस शिकायत या सबूत के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है मगर अपनी तरफ से खूंटाघाट घुमने आने वालों की सुरक्षा पर खास ध्यान नहीं देती.
- उन्होंने बताया कि नहर लाइनिंग के अंतर्गत खूंटाघाट जलाशय के बाईं तट नहर की 80 किलोमीटर तथा दाई तट नहर की 28. 8 किलोमीटर नहर का कार्य हाथ में लिया जाएगा।
- गौरतलब है कि खूंटाघाट जलाशय की बरसों पुरानी नहरों की खस्ताहालत के कारण सीपत एवं मस्तूरी के टेल एरिया के गांवों में पानी पहुंचाना सिंचाई विभाग के लिए चुनौती बन गया था।
- दिल्ली पब्लिक स्कूल, बिलासपुर में पाठ्येत्तर शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत नर्सरी से बारहवीं तक के शिक्षार्थी संस्था के उद्देष्यों के निर्धारित कार्यक्रम के तहत कक्षा सातवीं के छात्र-छात्राओं का दल बिलासपुर के निकट दर्शनीय स्थल खूंटाघाट भ्रमण करने गया ।
- महाप्रभु वल् लभाचार्य का जन् मस् थल चंपारण, खूंटाघाट जल प्रपात, मल् हार में डिंडेश् वरी देवी मंदिर, अचानकमार अभयारण् य, रायपुर के पास उदंति अभयारण् य, कोरबा जिले प्रपात पर्यटकों के मनपसंद स् थल हैं।
- मत्स्य महासंघ के जिला धमतरी स्थित देमार, जिला दुर्ग स्थित सेलूद और खुटेलाभाठा, जिला बिलासपुर स्थित, खूंटाघाट तथा जिला कोरबा स्थित एतमानगर, बांगो मत्स्य बीज प्रक्षेत्रों से स्पान, फ्राई एवं फिंगरलिंग आकर के मछली बीज खरीदने पर यह छूट दी जाएगी।
- पर्यावरण पार्को एवं पर्यटन स्थलों का रखरखाव, स्मृति वन रायपुर, वनवाटिका कानन पेण्डारी, खूंटाघाट उद्यान, सोनडोंगरी पहाड़ी, बिलासाताल एवं मदकूद्धीय, हनुमानगढ़ी का विकास एवं सौंदर्यीकरण कटघोरा, रामझरना ईको पार्क, अशोक वाटिका, आसना पर्यावरण वन, इंदिरा उद्यान पेंड
- ऐसे ही एक गिरोह का शिकार हो चुके एक युवक ने अपनी पहचान छिपाने की शर्त पर बताया कि खूंटाघाट बांध के आसपास इस तरह के तीन-चार गिरोह सक्रिय हैं, जो पहले प्रेमी जोड़ों को डराते हैं और बाद में लड़कियों की अश्लील फिल्म बनाकर उनके साथ लुटपाट करते हैं.
- लखराम में कोसा उत्पादन, मेलनाडीह में सब्जी उत्पादन, खूंटाघाट में बोटिंग, मस्तूरी के केकची, जेवरा में सिंचाई के लिए नलकूप खनन, ताला गांव में पत्थर की मूर्तियों के निर्माण, कोटा में अदरक की खेती, पेंड्रा के आमांडांड में लाख उत्पादन एवं रतनपुर में फूलों की खेती जोर शोर से की जा रही है।