गैरोली वाक्य
उच्चारण: [ gaairoli ]
उदाहरण वाक्य
- वाण से चलकर राजजात गैरोली पाताल, वैतरणी, बेदिनीकुण्ड, पातर नचौनियाँ, इत्यादि जगहों से होती हुई रुपकुण्ड पहुँचती है।
- यह उतराई गैरोली पाताल नामक स्थल तक तो सहन करने लायक है लेकिन इसके बाद इस उतराई पर पैरो के पंजे में दर्द होने लग जाता है।
- बेदनी से लगभग तीन किमी पहले गैरोली पातल में अब वन विभाग ने ईको टूरिज्म के अंतगर्त 20 लोगों की क्षमता वाले दो फाईबर की हट बना दी हैं।
- बेदनी से लगभग तीन किमी पहले गैरोली पातल में अब वन विभाग ने ईको टूरिज्म के अंतगर्त 20 लोगों की क्षमता वाले दो फाईबर की हट बना दी हैं।
- अब एक ही स्रोत से जल संस्थान के साथ-साथ स्वजल की योजना संचालित होती रही, तथा सैनू, चमोला व तल्ली गैरोली के मध्य पानी की कमी को लेकर विवाद आम हो गया।
- गैरोली पाताल से आधा किमी पहले घोड़े पर सामान लाधकर जाने वाला वो ग्रुप मिल गया जिसके बारे में दुकानवाले ने कहा था कि एक घन्टे पहले ही एक ग्रुप ऊपर घोड़े पर गया है।
- अब विवाद के बाद नींद से जागा स्वजल विभाग बिना पानी के गैरोली गांव के नीचे सिमली शैलेश्वर मोटर मार्ग से सटे बरसाती स्रोत से ही योजना को जोड़कर अपने कर्तव्यों को इतिश्री करने का प्रयास कर रहा है।
- दुकानवाले ने बताया कि यदि आपके पास स्लीपिंग बैग हो तो यहाँ से आगे गैरोली पाताल नामक जगह पर रात रुकने का प्रबंध हो सकता है लेकिन अपने सामान के बिना वहाँ रुकने की सम्भावना ना के बराबर ही है।
- वैसे नीलगंगा से पाताल गैरोली तक फोटो खींचने के लिये कुछ खास नही है ये घना ज्रंगल है जिसमें कहीं कहीं से रनकाधार केवल दिख जाता है नही तो बस रास्ता देखते जाओ और उपर की ओर चढते जाओ ।
- प्रखंड के सिमली, रतूड़ा, केदारूखाल, चूलाकोट, बणगांव, कनखुल, स्वर्का, बसक्वाली, गैरोली, नौटी, जाख, सुमल्टा, सुनाक आदि गांवों सहित नगर पंचायत क्षेत्र कर्णप्रयाग व गौचर में पेयजल की किल्लत बनी हुई है।