चार दिन की चाँदनी वाक्य
उच्चारण: [ chaar din ki chaanedni ]
"चार दिन की चाँदनी" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्य
- जनता तो सस्ता माल देखकर खरीदनें को आतुर हो जाती है, चाहे क्यों न वह वस्तु चार दिन की चाँदनी बाकी अँधेरी रात ही हो ।
- जनता तो सस्ता माल देखकर खरीदनें को आतुर हो जाती है, चाहे क्यों न वह वस्तु चार दिन की चाँदनी बाकी अँधेरी रात ही हो ।
- की तुम भारत के महान खिलाड़ी के बारे मे जो जी मे आए बोल दो. चार दिन की चाँदनी फिर अंधेरी रात.तुम्हारा तो ये हाल है.
- ज़रूर कुछ तो पसन्द आया होगा इस सब में, पर इसको चार दिन की चाँदनी के बाद भी बरकरार रखना-जीवन भर के लिए-आसान नहीं है।
- कभी किसी उदार दिल कद्रदान की निगाह पड़ जाए तो चार दिन की चाँदनी में नहा लेने के बाद फिर संघर्ष के अँधियारे में लौट आना उनकी नियति थी।
- पर फिर भी एक डर है कि कहीं यह भी बाकी ढेरो कानूनों की तरह ही न निकले, जिनमें चार दिन की चाँदनी और फिर अँधेरी रात हो।
- इनको लगा देख कर सफाई कर्मियों को शर्म आई होगी, वे अपने काम को ईमानदारी के साथ करने लगे, लेकिन चार दिन की चाँदनी वाली हालत ही रही।
- चार दिन की चाँदनी फिर लौट आना है इतनी दोयम दर्जे की घटिया तुकबन्दी पढने के बाद अगर भागने का मन कर रहा हो तो मोंट्रीयल तक भागीये. पेट्रोल बचेगा और मोटापा भी....:) यु नो यु अंडरस्टेंड वेल..
- अब सवाल उठता है कि क्या वाकई इस प्रकार के “ टोटकों ” से धूम्रपान करने वाले पर कोई फ़र्क पड़ता है? या फ़िर इस प्रकार के निर्णय मात्र “ चार दिन की चाँदनी ” बनकर रह जाते हैं।
- आक्रमण जो निरन्तर हमारी चेतना पर हुआ है, हो रहा है, जब तक उस पर विजय नहीं पाई जाएगी तब तक हम चार दिन की चाँदनी सरीखे इन देश भक्ति के उबालों के बैठजाने की दुराशा के प्रति अन्यमनस्क रहेंगे ही।