टेनेट वाक्य
उच्चारण: [ tenet ]
उदाहरण वाक्य
- टेनेट ने कहा कि 11 सितंबर के हमलों के बाद पाकिस्तान को अमरीका का एक सहयोगी बनाना एक बड़ा कूटनीतिक परिवर्तन था जिसमें काफ़ी ख़तरा भी था.
- विशेष दूत जॉर्ज मिचेल ने हिंसा की बढ़ती घटनाओं के कारणों की परख की जबकि अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए जॉर्ज टेनेट ने संघर्ष विराम के लिए प्रयास किए.
- इस प्लान के आने के पहले जिन्नी प्लान, टेनेट प्लान आदि लाए गए किंतु अंतत: इस्राइली विस्तारवाद के आगे सबको ठंडे बस्ते के हवाले कर दिया गया।
- सीआईए के पूर्व प्रमुख जॉर्ज टेनेट के लिए इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हमलों से पहले अल-क़ायदा के ख़िलाफ़ वो एक प्रभावी रणनीति नहीं बना सके थे.
- तब टेनेट ने भी राष् ट्रपति की चिंता बढ़ाते हुए कहा था, ‘ आपने उसके बेटों को मारा है तो हो सकता है वह आपकी बेटियों के पीछे पड़ा है।
- सीआईए के तत्कालीन निदेशक जॉर्ज टेनेट ने उस समय न्यूयॉर्क के एक होटल के कमरे में परवेज़ मुशर्रफ़ के सामने सबूत भी रखे थे लेकिन उस समय राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कोई क़दम नहीं उठाया.
- टेनेट ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हमले करता तो पाकिस्तान भी यह सोचकर परमाणु क्षमता का प्रयोग कर सकता था कि इससे भारत को और हमले करने से रोका जा सकता है.
- सीआईए की इस आंतरिक रिपोर्ट में कहा गया है कि टेनेट ने 1998 के दिसंबर महीने में ही कह दिया था कि अमरीका युद्ध की स्थिति में है पर इसके बाद सीआईए का ध्यान युक्तियाँ खोजने में ही लगा रहा.
- सनद रहे कि सितंबर 2003 में जॉर्ज टेनेट ने सीआईए के निदेशक के रूप में पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को विस्तृत ब्लूप्रिंट दिखाया था जिसमें खान के परमाणु नेटवर्क से जब्त पाकिस्तान पी-1 सेंट्रिफ्यूज का वर्णन था।
- टेनेट की ये रिपोर्ट ऐसे समय में रखी गई है जब भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी ये स्वीकार कर चुके हैं कि पाकिस्तान में हाल में उठाए गए क़दमों की बदौलत भारत प्रशासित कश्मीर में हालात काफ़ी सुधरे हैं.