तोपा वाक्य
उच्चारण: [ topaa ]
उदाहरण वाक्य
- बकौल वाजपेयी जिस तरह होड़ का अर्थ होता है आदमी और तोपा का अर्थ तोपना या गाड़ना, उसी तरह इस इलाभे के बँग्लाभाषी मड़प्पा को मोड़पा कहते...
- राजीव गांधी के कार्यकाल में परवान चढ़ा और विश्वनाथ प्रताप सिंह के प्रधानमंत्री रहते आग लग चुकी थी, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्रियों ने इसे तोपा या दबाये रखा.
- एक किनारे बड़ा-सा बोर्ड लगा था-“ साइट ऑफ डोगरे बिल्डर्स एंड कॉन्ट्रैक्टर्स ” कल्याण आसपास के उद्योगों के कचड़े और खेतों की मिट्टी से तोपा जा रहा था।
- अवैध उत्खन्न कर रहे लोगों के मलवे में दबे होने की खबर पाकर बनवार मगरदाहा तोपा कॉलोनी सहित आसपास के लोगों ने पहुंच कर बचाव व राहत कार्य शुरू किया।
- फोरमैन अशोक कुमार सिंह द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि तोपा से दूधमटिया गांव को जाने वाली बिजली प्रवाहित तार को बीती रात चोरों द्वारा काट लिया गया है।
- »कुजू में चाल धंसी, पांच की मौतकुजू (रामगढ़), सीसीएल कुजू क्षेत्र अंतर्गत तोपा कोलियरी के बनवार खुली खदान में आज सुबह पांच बजे चाल धंसने से अवैध उत्खन्न कर रहे पांच लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये।
- भास्कर न्यूज-!-कुजू रैयत विस्थापित मोर्चा केंद्रीय समिति द्वारा जारी आंदोलन के प्रथम चरण में सोमवार को मोर्चा तोपा शाखा द्वारा सीसीएल परियोजना कार्यालय तोपा के समक्ष नौकरी, मुआवजे सहित अन्य मांगों के समर्थन में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
- भास्कर न्यूज-!-कुजू रैयत विस्थापित मोर्चा केंद्रीय समिति द्वारा जारी आंदोलन के प्रथम चरण में सोमवार को मोर्चा तोपा शाखा द्वारा सीसीएल परियोजना कार्यालय तोपा के समक्ष नौकरी, मुआवजे सहित अन्य मांगों के समर्थन में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
- ये बातें सामने लाने के लिये आप की तारीफ की जाये उतनी कम है पर युध्द यदि हम पर तोपा जाये तो करना ही होगा उसका विकल्प यह है कि सैनिकों को जरीरी अस्त्र शस्त्र मुहैया करायें जायें और नौकर शाही पर लगाम कसी जाये ।
- वह हिसालू पर आगे कहते हैं: छनाई छन मेवा रत्न सगला पर्वतन में, हिसालू का तोपा छन बहुत तोफा जनन में, पहर चौथा ठंडा बखत जनरौ स्वाद लिंड़ में, अहो में समझछुं, अमृत लग वास्तु क्या हुनलो? (यानी पर्वतों में तरह-तरह के अनेक रत्न हैं, हिसालू के बूंदों से फल भी ऐसे ही तोहफे हैं, चौथे प्रहार में इनका स्वाद लेना चाहिए, वाह मैं समझता हूँ इसके सामने अमृत का स्वाद भी क्या होगा...)