दंडनायक वाक्य
उच्चारण: [ dendenaayek ]
उदाहरण वाक्य
- जब जिलाधीश के अतिरिक्त कोई अन्य दंडनायक दंड-प्रक्रिया-संहिता की धरा 122 के अंतर्गत किसी वाद को स्वीकार या विमुक्त करना अस्वीकार कर दे तब उसके आदेश के विरुद्ध अपील जिलाधीश के समक्ष हो सकती है (धारा 406 (अ) दंड-प्रक्रिया-संहिता)।
- जब जिलाधीश के अतिरिक्त कोई अन्य दंडनायक दंड-प्रक्रिया-संहिता की धरा 122 के अंतर्गत किसी वाद को स्वीकार या विमुक्त करना अस्वीकार कर दे तब उसके आदेश के विरुद्ध अपील जिलाधीश के समक्ष हो सकती है (धारा 406 (अ) दंड-प्रक्रिया-संहिता)।
- दंडनायक उपन्यास में स्वतंत्र भारत की मानव-विरोधी व्यवस्था की चक्की में पिस गए एक ऐसे व्यक्ति की व्यथा-कथा चित्रित है जो अपने देश की आजादी के लिए फांसी पर चढ़े एक क्रांतिकारी (शहीद रोशन सिंह) की तीसरी पीढ़ी में पैदा हुआ था ।
- ऐसे ही स्त्रियों को वश में करने वाला मम्बो-जम्बो है, जो जंगल से आता है, परंतु इस्लाम के असर से और खासतौर पर नाइजीरिया जैसे मुल्क में बहुपत्नीत्व के आम होने से वह ‘ हैट लगाकर आने वाला एक नृशंस दंडनायक ' हो जाता है।
- श्रीमाधोपुरत्न तहसीलदार एवं कार्यपालक दंडनायक रवि विजय ने लिसाडिया सरपंच मालीदेवी यादव सहित एक दर्जन से भी अधिक अतिक्रमियों के खिलाफ सरकारी भूमि, चारागाह, गैरमुमकिन नदी, सिवाय चक आदि भूमियों पर अतिक्रमण के मामले में तीन माह के सिविल कारावास की सजा सुनाने के बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया हैं।...
- मेष में-गुरु हो तो जातक तर्क वितर्क करने वाला, किसी से न दबने वाला, सात्विक, धनी, कार्य क्षेत्र में विख्यात, क्षमाशील, पुत्रवान, बलवान, प्रतिभाशाली, तेजस्वी, अधिक शत्रु वाला, बहु व्ययी, दंडनायक व तीक्ष्ण स्वभाव का होता है |