दिलदार नगर वाक्य
उच्चारण: [ diledaar negar ]
उदाहरण वाक्य
- इसी क्रम में उत्तरप्रदेश के दिलदार नगर निवासी शिव मूरत खरवार के पुत्र दीपक खरवार भी भगदड़ के दौरान ट्रेन से उतरने के क्रम में जख्मी हो गये।
- ये काफ़ी शर्म की बात है की आई बी एन लाइव को ये पता नहीं की वाराणसी और दिलदार नगर स्टेशन यू पी में हैं बिहार में नहीं.
- पिताजी यह भी बताते थे कि उस दिन जैसे समूचा इलाका दिलदार नगर रेलवे स्टेशन पर उमड़ आया था, एक साधारण-से आदमी की एक झलक पाने के लिये.
- पिछले विधानसभा चुनाव में ही कांग्रेस ने कर्नेलगंज में लल्ला भइया, पुरवा से भगोले महाराज तथा दिलदार नगर और जमनियां में आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को अपना उम्मीदवार बनाया था।
- उत्तर प्रदेश के गा़ज़ीपुर जिले के दीनदारनगर (दिलदार नगर) गाँव के संस्थापक मु 0 दीनदार खाँ दौर के सैकड़ों मुग़ल फारसी फरमानों, दस्तावेज़ों, पुरातात्विक अवशेषों, सिक्कों, नोटों,...
- आपने एक योग्य व्यक्ति डा एस एन राय, जो दिलदार नगर के रहने वाले है, को नियुक्त किया और उन्ही के निवास स्थान पर ही नियमित रूप से भण्डारे का आयोजन होता है।
- पूर्वांचल स्वाभिमान यात्रा के दूसरे चरण में अपराह्न दिलदार नगर (गाजीपुर) की जनसभा संबोधित कर वाराणसी आये अमर सिंह निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे विलम्ब से रात साढ़े नौ बजे होटल परिसर के खुले लॉन में पहुंचे.
- कस्बा दिलदार नगर, जिला गाजीपुर यू 0 पी 0 के अति प्रतिष्टित राधा कृष्ण गुप्त आदर्श विद्यालय इंटर कालेज में पढ़ने वाले गॉंव मिर्चा के मेरे जैसे सीधे और ` होनहार ' और ` भितरिया ' लड़के से मित्र मंडली को ऐसी उम्मीद बिल्कुल नहीं थी कि मैं कोई सडियल अथवा नीरस-सी पत्रिका ले आउंगा।
- अपने गांव के पास के कस्बे दिलदार नगर के अति प्रतिष्ठित आदर्श इंटर कालेज से स्कूल स्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद इच्छा थी कि ' पूरब के आक्स्फोर्ड ' इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ा जाय लेकिन प्राप्तांक कम होने कारण जब वहां प्रवेश नहीं मिला तो इलाहाबाद के ही ईविंग क्रिश्चियन कालेज में प्रवेश तो ले लिया परंतु छात्रावास नहीं मिला.
- जब आप सन् 1981 में सख्त बीमार थे तब आप इंतजार करते थे कि कोई दिलदार नगर से आयेगा उस सख्त बीमारी के बाद जब आप स्वस्थ हुये तो आपने पहला वाक्य अपने बेटे डा आर के सक्सेना और डा वी के सक्सेना से ये कहा की ‘‘ आपकी जिन्दगी पूज्य लाला जी महाराज के कार्य को पूरा करने के लिए कुछ और बढ़ गयी है।