देवी सूक्त वाक्य
उच्चारण: [ devi suket ]
उदाहरण वाक्य
- आठ क्रम पुरा हो जाने पर भर सक शीर्षासन में या फिर नहीं हो सकता है तों सिर आगे दोने पैरो के बीच में झुका कर देवी सूक्त के अंतिम श्लोक का मन में ही 28 बार पाठ करे.
- वो मुझे प्रेरणा देती है कि जिस तरह चिरकुमारी रहकर देवी सूक्त की रचयिता एक महिला ऋषि वाक् ने की थी और तत्कालीक ऋग्वैदिक सभी ऋषियों में अपनी श्रेष्ठता अर्जित की थी, पर आज इस तरह के उदाहरण सोचना भी बेबुनियाद है।
- इसके अतिरिक्त नासदीय सूक्त (सृष्टि विषयक जानकारी, निर्गुण ब्रह्म की जानकारी), विवाह सूक्त (ऋषि दीर्घमाह द्वारा रचित), नदि सूक्त (वर्णित सबसे अन्तिम नदी गोमल), देवी सूक्त आदि का वर्णन इसी मण्डल में है।
- वो मुझे प्रेरणा देती है कि जिस तरह चिरकुमारी रहकर देवी सूक्त की रचयिता एक महिला ऋषि वाक् ने की थी और तत्कालीक ऋग्वैदिक सभी ऋषियों में अपनी श्रेष्ठता अर्जित की थी, पर आज इस तरह के उदाहरण सोचना भी बेबुनियाद है।
- मंदिर के मुख्य पुजारी प्रकाश वन व हेमंत वन ने बताया कि 11 वैदिक ब्राम्हणों एवं 11 यजमानों कीे ओर से प्रतिदिन लगभग 10 हजार आहुतियां श्री सूक्त पुरूष सूक्त, देवी सूक्त, कनकधारा स्त्रोत सहित अनेक विशेष आहुतियां समर्पित की जाएंगी।