×

दौंड वाक्य

उच्चारण: [ dauned ]

उदाहरण वाक्य

  1. पिछले दिनों तेज़ रफ्तार से दौंड रही सुपरफास्ट ट्रेन जैसे ही पिपरिया से आगे बढ़ी पटरी किनारे खड़े एक युवक ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया जिससे इंजन का कांच टूट गया और पायलट को चोट आ गयी.
  2. इस दाखिले की दौड़ में माता पिता की दौंड लगवाने वाले कुछ नामी ग्रामी स्कूलों की लिस्ट में सबसे ऊपर एयर फोर्स बाल भारती स्कूल, माउंट आबू पब्लिक स्कूल, स्प्रिंगडल्स स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, ज्ञान भारती स्कूल आदि शामिल हैं।
  3. 23 जुलाई 1927-इंग्लैण्ड के राजा के साथ अभिवादन का आदान-प्रदान कर ब्रिटेन और भारत के बीच इम्पेरियल वायरलेस चेन बीम द्वारा खड़की और दौंड स्टेशनों के जरिये रेडियो टेलीग्राफ प्रणाली शुरू की गयी, जिसका उद्घाटन लार्ड इरविन ने किया.
  4. उसका मन होता कि पल्ला दौंड कर डोंगरी में चढ जाये या किसी विशाल महुआ के वृक्ष के थिलिंग में चढकर दूर दूर तक फैले जंगल में टेढी-मेढी रेखाओं सी नजर आती सडक पर चींटी जैसे रेंगते इक्का दुक्का वाहनों को घंटों निहारे ।
  5. मगर स्कूल के ही कुछ टीचर्स की समझदारी के चलते ' भ्रष्टाचार्य महोदय' अपनी इस कुत्सित कोशिश में कामयाब नहीं हो पाए थे, बल्कि उनकी 'चोरी' ध्यान में आते ही रेल प्रशासन ने उन्हें पद के साथ कल्याण से उठाकर दौंड में फेंक दिया था.
  6. उसका मन होता कि पल्ला दौंड कर डोंगरी में चढ जाये या किसी विशाल महुआ के वृक्ष के थिलिंग में चढकर दूर दूर तक फैले जंगल में टेढी-मेढी रेखाओं सी नजर आती सडक पर चींटी जैसे रेंगते इक्का दुक्का वाहनों को घंटों निहारे ।
  7. दाऊद 1993 के बम ब्लास्ट का भी मेन आरोपी है, पर उस ब्लास्ट की जांच से जुड़े पूर्व पुलिस अधिकारी धनंजय दौंड ने एनबीटी से कहा कि उस ब्लास्ट की साजिश के दौर में या ब्लास्ट के बाद भी दाऊद की आवाज कभी भी इंटरसेप्ट नहीं की गई।
  8. तब के क्राइम ब्रांच चीफ राकेश मारिया, अडिशनल सीपी देवेन भारती, इंस्पेक्टर दिनेश कदम, धनंजय दौंड, नीनाध सावंत, योगेश चव्हाण की टीम ने अरुण गवली को गिरफ्तार करने से पहले बहुत होमवर्क किया और फिर इसी के बाद यह टीम उसके घर पहुंच गवली को गिरफ्तार किया गया।
  9. यात्रा का सामान सजाते समय यह पुस्तक सबसे ऊपर रखी गयी, भेंट का समय आ गया, 16-02-11, कर्नाटक एक्सप्रेस, ए केबिन, बच्चे और उनकी माँ दोपहर का भोजन कर सामने वाली बर्थों में निद्रा में डोलते हुये, दौंड और भुसावल के बीच का सुन्दर परिदृश्य, खिड़की से छनकर हल्की सी धूप अन्दर आती हुयी, पढ़ने का निर्मल एकान्त, उस पर 77 पृष्ठों का अपरिमित आनन्द, एक प्रवाह में पढ़ लगा, लगभग उतने ही समय में जिसमें समीरलाल जी की कार मित्र के घर पहुँच गयी।
अधिक:   पिछला  आगे


के आस-पास के शब्द

  1. दोहा सतसई
  2. दोहाई
  3. दोहावली
  4. दोही
  5. दोहूक प्रान्त
  6. दौंबांस
  7. दौड
  8. दौड चल
  9. दौड़
  10. दौड़ कर जाना
PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.