परम ध्येय वाक्य
उच्चारण: [ perm dheyey ]
"परम ध्येय" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्य
- बैंक ऑफ बड़ौदा गांधी चौक के नवागंतुक मुख्य प्रबंधक एस. आर. मीणा ने कहा है कि ग्राहकों की संतुष्टि हमारा परम ध्येय है।
- यूनियन के हर काम में अदालत के जरिए रोड़ा अटकाना उन का परम ध्येय बन चुका था और यूनियन का केन्द्रीय नेतृत्व उन से बहुत परेशान था।
- समझा जा सकता हैं कि इस आंदोलन को नेस्तनाबूद करना ठेकेदारों, औद्योगिक घरानों और पूजीपतियों का परम ध्येय है, जिनकी प्रवृत्ति सदा से ही लुटेरी रही है।
- मानवता को परम ध्येय मानकर मानव सेवा करने वाली मारवाड़ जन सेवा समिति की प्रेरणा से व्यवसायी महेन्द्र सोनावत ने टीबी अस्पताल में सर्जीकल उपकरण भेंट किए हैं।
- फिर भी मैं राष्ट्र से कल्याण के परम ध्येय को स्त्री, परिवार, आत्मा और परमात्मा से बहुत ऊँचा मानता हुआ सच्ची लगन से काम करता रहा।
- आनंद की प्राप्ति हर प्राणी का वह परम ध्येय होता है जिसे पाने के लिए वह जिन्दगी भर लाख जतन करने पड़ें, तब भी पीछे नहीं रहता.
- सोच कर दुख होता है कि अधिकारियों से काम लेने की बजाये उनसे पैर छुलाना ही जिस सत्तारूढ़ दल के नेताओं का परम ध्येय हो उस राज्य का भला कैसे हो सकता है।
- अत: भगवान् कहते हैं कि रजोगुण-प्रसूत काम और क्रोध दो शक्तिशाली शत्रु हैं, जो व्यक्ति को पाप करने की ओर ले जाकर आत्मज्ञान-मानव-जीवन का परम ध्येय-के मार्ग से भटका सकते हैं।
- मनुष्य के जीवन का परम ध्येय होता है स्वयं के विषय में जानना, जीवन में किये गए हर एक कर्म का उद्देश्य भी यही होता है,हर किसी को इस का अनुभव है की उसने जीवन में जो इच्छा की वो पूरी
- प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता बजाज ने मंच स्थापना दिवस पर बाढ़-पीड़ितों के बीच मौजूद होकर उनकी सेवा करते हुए मंच के परम ध्येय जनसेवा के प्रति निष्ठां प्रकट की| प्रांतीय अध्यक्ष जी ने २० जनवरी को मधेपुरा, राघोपुर-सिमराही, प्रतापगंज आदि बाढ़ प्रभावित शाखाओं का दौरा करते हुए बाढ़-पीड़ितों के बीच हजारों कम्बल एवं अन्य राहत-सामग्री का वितरण किया.