पांच प्यारे वाक्य
उच्चारण: [ paanech peyaar ]
उदाहरण वाक्य
- २ कक्कर तो सिख धर्म में पहले से ही थे | जहाँ सिख आत्मिक सत्ल पर सब से भीं समझ रखता था सतगुर गोबिंद सिंह जी ने उन दो ककारों के साथ साथ कंघा, कड़ा और कछा दे कर शारीरिक देख में भी खालसे को भिन्न कर दिया | आज खंडे बाटे की पाहुल पांच प्यारे ही तयार करते हैं | यह प्रिक्रिया आज रिवाज बन गयी है | आज वैसी परीक्षा नहीं ली जाती जैसी उस समे ली गई थी |
- उन्होंने बताया कि गुरू गोबिंद सिंह ने देश की रक्षा के लिए सिख पंथ की स्थापना की थी तथा अमृत छकाकर पांच प्यारे बनाए थे जिन्होंने गुरु गोबिंद सिंह को अमृत छकाकर सिख बनाया था, इस दौरान एक सिख ने गुरू गोबिंद सिंह से पूछा कि गुरुजी आप सिख बन रहे हो तो ये बात बात नहीं हुई कि एक शिष्य भी एक सिर दे और गुरू भी एक सिर दे तो गुरु गोबिंद सिंह ने कहा था कि जब भी जरूरत पड़ेगी तो मैं अपने पूरे परिवार को देश पर वार दूंगा।