पीला सागर वाक्य
उच्चारण: [ pilaa saagar ]
उदाहरण वाक्य
- इसी कारण उत्तरी चीन की ‘ हांग हो नदी ', ‘ पीली नदी ' कहलाती है, वह जिस समुन्दर में गिरती है उसी भी ‘ पीला सागर ' कहते है।
- चीन ने हाल ही पीला सागर और चीन के तटीय जल में किसी युद्धक जहाज या विमान की गतिविधि पर यह कहते हुए कड़ा विरोध किया था कि इससे उसके सुरक्षा हित प्रभावित होंगे।
- कोरिया युध्द (1950-53) में एक दूसरे के खिलाफ जंग लड़ने वाले दोनों देशों ने पीला सागर में सीमा विवाद को सुलझाने के लिए 2008 के मध्य तक एक संयुक्त समिति के गठन का भी फैसला किया है।
- इस नीति के तहत चीन की सेना पीला सागर, पूर्वी चीन सागर और दक्षिण चीन सागर को सुरक्षित बनाने के लिए शेख लिन से लेकर जापान, ओकिनावा, ताईवान और बुरनेओ तक डिफेंस लाइन बनाना चाहता है ताकि अमेरिकी प्रभुत्व को कम किया जा सके और भारत सहित दूसरी उभरती हुई शक्तियों का मुकाबला भी किया जा सके।