फरसों वाक्य
उच्चारण: [ ferson ]
उदाहरण वाक्य
- उसने एक गूँठ में फरसों और बल्लमों के पड़े कलमुँहे ढेर को भी देखा और फिर कितनी ही देर तक उसकी नजरें अपने घरवाले के चेहरे पर भटकती रहीं जैसे वे उसे पहचानती न हों।
- यह सीन देख कर मेरे मुख से अनायास ही निकल पड़ा कि वाह री मेरे भारतवर्ष की आधुनिक युगीन नारी जो देती है भेंट स्वरूप कटारी और बताती है तलवार और फरसों की लड़ाई के किस्से पर डरती है एक इंजेक्शन से।
- यह सीन देख कर मेरे मुख से अनायास ही निकल पड़ा कि वाह री मेरे भारतवर्ष की आधुनिक युगीन नारी जो देती है भेंट स्वरूप कटारी और बताती है तलवार और फरसों की लड़ाई के किस्से पर डरती है एक इंजेक्शन से।
- मृदुल और सुकुमार सूर्यास्त और आसमान में सोये हुए गोल और सफ़ेद सिर वाले चन्द्रमा के बरअक्स ख़ुशी से झूलते हुए फांसी के फंदे और उनकी काली आवाज़ के नीचे फरसों पर चिपके हुए ताज़ा रक्त के निशान-क्या दारुण ' कंट्रास्ट ' है. कविता इसी का नाम है.
- रिच्युअल एडवेंचर ' नाम से ऐसे आयोजनों को पर्यटन से जोड़ा जा सकता है, जैसे तिमुंडिया मेला जहाँ देवता साबूत बकरी, मण भर का प्रसाद आदि आदि खा जाता है, फरसों की तेज धार पर महासू चल पड़ता है या खौलते तेल से पूरियाँ निकाल कर प्रसाद देता है।
- जिला मुख्यालय से चंद किमी दूर स्थित गोपालपुर थानाक्षेत्र के गांव जमोनिया के एक युवक विजय (26) पुत्र प्रभूदयाल यादव की एक साल पूर्व 17 मई को सिरसौद के गांव हिनौतिया में कुछ लोगों ने लाठी, लुहांगी व फरसों से हमलाकर उस वक्त हत्या कर दी थी, जब वह अपने भाई के घर गया हुआ था।
- वैज्ञानिक मुहावरे की शरण लेकर कहें कि वह नागरिक सभ्यता से पहले की अवस्था होनी चाहिए, वह खेतिहर सभ्यता से और चरवाहा (nomadic) सभ्यता से भी पहले की अवस्था होनी चाहिए-वह अवस्था जब मानव करारों में कन्दराएँ खोदकर रहता था, और घास-पात या कभी पत्थर या ताँबे के फरसों से आखेट करके मांस खाता था।