बांडी नदी वाक्य
उच्चारण: [ baanedi nedi ]
उदाहरण वाक्य
- शहर की फैक्ट्रियों से निकलने वाले रंगीन पानी को बांडी नदी में छोडने तथा रीको के नालों के लगातार ओवरफ्लो होने को लेकर जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट में गत 8 जुलाई से सीआरपीसी की धारा 133 के तहत सुनवाई की जा रही है।
- भास्कर न्यूज क्च पाली नगर परिषद की ओर से बांडी नदी के समीप बनाई गई आवासीय कालोनी के समीप सोमवार रात को जेसीबी मशीन से नींव की खुदाई कर चारदीवारी बनाने का प्रयास कर रहे लोगों का क्षेत्रवासियों ने जोरदार विरोध जताया।
- उल्लेखनीय है कि बांडी नदी में बिना परिशोधित किए बिना ही रंगीन पानी को छोड़ने तथा रीको के नालों के लगातार ओवरफ्लो होने को लेकर जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 133 के तहत संबधित पक्षकारों को तलब कर इस मामले को लेकर सुनवाई की जा रही है।
- दरअसल दो दिन पहले ही लांच की गई अमृतकुंज आवास योजना के तहत न केवल जयपुर के पश्चिम में कालवाड़ रोड के पास से गुजर रहे बांडी नदी के बहाव क्षेत्र के कुछ हिस्से को योजना में शामिल कर लिया गया, बल्कि यहां सड़कों का जाल बनाने का कार्य भी जोर-शोर से शुरू कर दिया है।