×

बिसंडा वाक्य

उच्चारण: [ bisendaa ]

उदाहरण वाक्य

  1. पांच में पीसीएफ का क्षेत्रीय सहकारी समिति अतर्रा में, नेफेड का मंडी अतर्रा, विपणन शाखा का उपमंडी खुरहंड में, तथा नेफेड और विपणन शाखा का बिसंडा में धान क्रय केंद्र खोला गया है।
  2. उन्होंने अतर्रा क्षेत्र के ग्राम खम्हौरा निवासी दीपक श्रीवास्तव पुत्र जयप्रकाश और बिसंडा निवासी आनंदी प्रसाद की पुत्री सुमन ने बीते 12 अक्टूबर को परिजनों की मर्जी के बगैर घर से बांदा आकर कोर्ट मैरिज कर ली थी।
  3. सरकारी आंकड़ों के अनुसार बेघर परिवारों की संख्या कमासिन खंड में 1243, नरैनी में 1434, बिसंडा में 20, बबेरू में 1497, जसपुरा में 83, तिंदवारी में 512, महुआ में 102 व बडोखर खुर्द में 1421 है.
  4. सरकारी आंकड़े के मुताबिक झोपड़ी में रहने वालों की संख्या कमासिन खंड में पांच, नरैनी में 35, बिसंडा में 512, बबेरू में 26, जसपुरा में 164, तिंदवारी में 15, महुआ में 635 व बड़ोखर खुर्द में 20 शामिल हैं.
  5. ब्लाक पदाधिकारियों में बबेरू में बद्रीप्रसाद, बिसंडा में महेंद्र विश्वकर्मा, तिंदवारी में बिंदा निषाद, कमासिन में कमलेश मिश्र, नरैनी में नरेंद्र तिवारी, महुआ देवेंद्र कुमार, बड़ोखर खुर्द बरदानी प्रजापति और बृजेश सिंह गौतम को जसपुरा ब्लाक का प्रभारी बनाया गया है।
  6. नगर पंचायतों में नरैनी को 1 करोड़ 16 लाख 45 हजार 460, बबेरू को 1 करोड़ 31 लाख 10 हजार 534, मटौंध को 80 लाख 71 हजार 994, बिसंडा को 94 लाख 90 हजार 111, ओरन को 54 लाख 113 रुपये और तिंदवारी को 94 लाख 14 हजार 979 रुपये स्वीकृत हुए हैं।
  7. श्री सिंह ने प्रमुख सचिव नगर विकास को भेजे पत्र में बिजली विभाग द्वारा की गयी जांच रिपोर्ट का पूरा हवाला देते हुए शासन के धन का दुरुपयोग किये जाने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए धनराशि नगर पंचायत अध्यक्ष से वसूल कर बिसंडा कस्बे में विद्युतीकरण का कार्य विद्युत विभाग से कराये जाने की मांग की है।
  8. इधर बीते 16. 06.2011 को हरदौली घाट के आवासों में एक मंजिला इमारत के बिना आंधी पानी गिर जाने से कालीचरण 35 निवासी कोहारा बिसंडा और कंधी निवासी अमलाहट, अजयगढ़ अपने बच्चों समेत गंभीर रूप से घायल हो गये है साथ ही बीते दो दिनो से जनपद मे आवंटनो मे की गयी धांधली को लेकर कुछ गरीबो द्वारा आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है।
अधिक:   पिछला  आगे


के आस-पास के शब्द

  1. बिष्णुपुर
  2. बिष्णुपुर जिला
  3. बिष्णुपुरिया मणिपुरी
  4. बिष्णुप्रिया मणिपुरी
  5. बिष्फोट
  6. बिसण्डा
  7. बिसपोक
  8. बिसरा
  9. बिसरा खेत
  10. बिसराखेत
PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.