भतरी वाक्य
उच्चारण: [ bhetri ]
उदाहरण वाक्य
- लालाजी ने बहुत सी लोककथाएं लिखीं, बच्चों के लिए उन्होंने लिखा, हल्बी, भतरी, छत्तीसगढ़ी को रचनाओं से समृद्ध किया।
- बस्तर का कोना-कोना छानने के कारण हल्बी और भतरी बोलियों के जितने मुहावरे लालाजी ने बीने उतने किसी और घुमंतु को हासिल नहीं हो पाए।
- भतरी एक स्वतन्त्र भाषा है जो छत्तीसगढ़ी व हल्बी भाषा का विस्तार मानी जाती है जिस पर उडिया भाषा का भी काफीप्रभाव दिखाई देता है।
- आदिवासी क्षेत्रों में हलबी, भतरी, मुरिया, माडिया, पहाडी कोरवा, उराँव, सरगुजिया आदि बोलियो के सहारे ही संपर्क होता है ।
- इनमें से आठे जगार, तीजा जगार और लछमी जगार की भाषा हल्बी एवं कहीं-कहीं हल्बी-भतरी-बस्तरी मिश्रित है, जबकि बाली जगार की भाषा भतरी और देसया।
- भतरी ((51)) पत्नी कुंवरद्दीन समालखा, पानीपत निवासी बलजीत ठेकेदार के साथ स्कूटर पर आ रही थी उसके पर पेड़ गिरने से स्कूटर का नियंत्रण बिगड़ा और वो गिर गई।
- इस दौरान नाच मंडली की रस्म होती है, जिसमें बंजारा समुदाय द्वारा किए जाने वाला लमान नाचा के साथ ही भतरी नाच और फाग गीत गाया जाता है।
- बस्तर की लोककला, संस्कृति और लोक जीवन को इन्होने यहाँ के क्षेत्रीय बोली हल्बी एवं भतरी में अपने काव्यों में इस तरह से पिरोया, मानो जैसे एक पक्षी अपने घोंसले को पिरोती है.
- उन लक्ष्यों की और जिस आदमी की भतरी मनुष्यता व्यावहारित सामाजिक क्षेत्र में जैसा और जितना संघर्ष करती है, उसी के अनुसार वह मनुष्य अपना अन्तर्बाह्य सन्तुलन और सामंजस्य स्थापित कर सकता है।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर अंचल में हिन्दी के अलावा आंचलिक बोलियों हल्बी, गोण्डी, भतरी एवं उड़ीसा एवं आन्ध्रप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में बोली जाने वाली बोलियों शिक्षा देने की व्यवस्था की जा रही है।