मोम की गुड़िया वाक्य
उच्चारण: [ mom ki gaudeiyaa ]
उदाहरण वाक्य
- जॉन के साथ लंबे लिप टु लिप किस सीन्स, लव मेकिंग सीन को छोड़ दिया जाए तो कंगना पूरी फिल्म में मोम की गुड़िया की तरह लगती हैं।
- दोनों हाथों से शालू को उसकी चेयर पर बैठा सारा ने सिद्धार्थ से कहा था-सम्हालिए हमारी इस मोम की गुड़िया को, उसे डर है आपके साथ पिघल न जाए।
- कब तक तुम अपने अस्तित्व को पिता या भाई पति या पुत्र के साँचे में ढालने के लिये काटती छाँटती और तराशती रहोगी? तुम मोम की गुड़िया तो नहीं!
- ऐसे में एक दिन मोहन कुमार साहब नें उन्हें गाते हुए सुन लिया और उन्हें ज़बरदस्ती अपनी फ़िल्म ' मोम की गुड़िया ' में दो गीत गाने के लिये राज़ी करवा लिया।
- भैया जी, मई बस इतना कहना चाहूँगा की अगर राजनीतिक बिरादरी इसे मोम की गुड़िया समझती तो 50 साल तक इसे लटका के नही रखती. इस बिल को पास कर दिया होता.
- रैटल ज़िंदाबाद-एहतेराम इस्लाम का एक शेर ऐसे ही रैटल के लिये लिये लिखा गया है-मूर्ति सोने की निरर्थक वस्तु है उसके लिये मोम की गुड़िया अगर बच्चे को प्यारी है तो है.
- भारत की पूर्व प्रधानमंत्री व राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी को भी लोग पहले मोम की गुड़िया कहकर संबोधित करते थे, लेकिन इंदिरा बाद में भारत की सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री साबित हुईं.
- कि फ़िल्मकार मोहन कुमार नें एक दिन आनन्द बक्शी को गाते हुए सुन लिया और इतने प्रभावित हुए कि उनसे ज़बरदस्ती अपनी फ़िल्म ' मोम की गुड़िया ' में दो गीत गाने के लिये राज़ी करवा लिये।
- एक स्पष्ट सन्देश होता है …. आप भी कुछ बानगी देखिये … अब तो जागो कब तक तुम अपने अस्तित्व को पिता या भाई पति या पुत्र के साँचे में ढालने के लिये काटती छाँटती और तराशती रहोगी? तुम मोम की गुड़िया तो नहीं!
- दलित साहित्य के नाम पर कुछ गैर दलित कथाकारों ने दलित स्त्री को ऐसी मोम की गुड़िया बनाकर प्रस्तुत किया है, जो यौन शोषण करने वाले सवर्ण खलकामी, दुराचारी और दबंगों के हाथों में आते ही मोम की तरह पिघलने लगती है और कोई प्रतिरोध नहीं करती।