मोहम्दाबाद वाक्य
उच्चारण: [ mohemdaabaad ]
उदाहरण वाक्य
- तो बात इतिहास से शुरू करें तो आपको डकैतो का जमाना याद आ जायेगा जब डकैत पुलिस को अग्रिम सूचना देकर डकैती डाल लेते थे | किस्सा कुख्यात दस्यु सरगना छिबराम का है जब उसने मोहम्दाबाद में पुलिस को अग्रिम सूचना देकर डकैती डाली थी | छिबराम गिरोह का ही एक सदस्य आजकल कचहरी में ये किस्सा खूब सुनाता है |
- पुरे समय के काल चक्र को निमतः लिखा जाये तो पुरी राजनेतिक ताकत यही पर रही है एक छोटा सा गाँव धीरपुर जहां से ऍम एल ए और ऍम पी पैदा हुए है शुरू के सालो का लिखा जोखा देखा जाये तो याद है मोहम्दाबाद ऍम एल ए सीट से बिध्याबती राठोर बिधायक बनी बुआ जी के नाम से परिचित इनका मायका खिमसेपुर था.
- कमालगंज और मोहम्दाबाद में तहसीलदार के हस्ताक्षर से जारी हुए प्रमाण पत्रों के रजिस्टर पर चढ़े आय प्रमाण पत्र फर्जी थे या असली माने जायेंगे? सवाल एक नहीं सैकड़ो है जिनका जबाब अब राजस्व कर्मिओ और अधिकारिओ को अदालत में देना पड़ेगा, क्यूंकि आम जनता का भरोसा मुथु स्वामी के जाने के बाद एक भी अधिकारी पर नहीं है और जागरूक लोगो ने मामले को अदालत में दर्ज कराने की तयारी शुरू कर दी है |