युकिया अमानो वाक्य
उच्चारण: [ yukiyaa amaano ]
उदाहरण वाक्य
- अली असग़र सुल्तानिया ने इस रिपोर्ट को असंतुलित, ग़ैर पेशेवराना तथा राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि गुट निरपेक्ष देशों तथा चीन व रूस की चेतावनियों के बावजूद युकिया अमानो ने अपनी व्यक्तिगत राय पर आग्रह किया तथा अमरीका सहित मुट्ठी भर देशों के झूठे दावों पर आधारित बातों को अपनी रिपोर्ट के साथ जोड़ दिया।
- संचार माध्यमों ने रूसी अधिकारियों के हवाले से घोषणा की है कि मॉस्को ने युकिया अमानो का आह्वान किया है कि वे इस रिपोर्ट को पेश करने में विलंब से काम लें क्योंकि रूसी अधिकारियों के अनुसार इस रिपोर्ट से उस वार्ता को आघात पहुंच सकता है जिसका सुझाव युरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख कैथ्रीन एश्टन ने ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव सईद जलीली के नाम अपने हालिया पत्र में दिया है।
- विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता रामीन मेहमान परस्त ने परमाणु ऊर्जा की अंतर्राष्ट्रीय एजेन्सी के महानिदेशक युकिया अमानो की ओर से ईरान को भेजे गये और तेहरान की ओर से एजेन्सी के नाम भेजे गये पत्रों के बारे में कहा कि शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों के बारे में ईरान के दृष्टिकोणों की घोषणा की गई है और ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों के बारे में अब तक जो रिपोर्टें प्रकाशित हो चुकी हैं उन सब में इन गतिविधियों के शांतिपूर्ण होने की पुष्टि की गयी है।
- किसी प्रमाण के बिना ईरान पर आतंकवाद के समर्थन का आरोप मढ़ देना और तेहरान पर मानवाधिकार के उल्लंघन और ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों के बारे में अतार्किक दावे करके उस पर दबाव डालने का प्रयास किया गया है क्योंकि जब से युकिया अमानो परमाणु ऊर्जा की अंतर्राष्ट्रीय एजेन्सी के महानिदेशक बने हैं और ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों के बारे में उन्होंने अपनी जो हालिया रिपोर्ट पेश की है उससे अमेरिका की इस अपेक्षा में वृद्धि हो गयी है कि अब एजेन्सी के माध्यम से वह और अधिक दबाव ईरान पर डाल सकेगा।