रानी कर्णावती वाक्य
उच्चारण: [ raani kernaaveti ]
उदाहरण वाक्य
- मध्यकालीन युग में रक्षाबन्धन के राखी का स्वरूप ग्रहण कर भाई-बहनों के पर्व के रूप में परिवर्तित होने का उदाहरण हमारे पास है जब रानी कर्णावती ने बादशाह हुमायूँ को राखी भेजकर उनसे सहायता माँगी थी.
- बादशाह हुमायूं, राखी, भाई बहन, बंधन, तलाश, मेरे भैया, दीदी, सच्चा झूठा, प्यारी बहनाहम लोग स्कूल में रानी कर्णावती की कहानी पढ़ते थे जिन्होंने मुगल बादशाह हुमायूं को राखी भेजी थी।
- इतिहास के पन्नों को यदि पलता जाय तो मुग़ल काल में रानी कर्णावती ने सम्राट हुमायूं को उस समय राखी भेजी थी जब राजपूत और मुस्लिम के संघर्ष के दौरान विधवा रानी कर्णावती को अपनी प्रजा को बचाने का कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आया था.
- इतिहास के पन्नों को यदि पलता जाय तो मुग़ल काल में रानी कर्णावती ने सम्राट हुमायूं को उस समय राखी भेजी थी जब राजपूत और मुस्लिम के संघर्ष के दौरान विधवा रानी कर्णावती को अपनी प्रजा को बचाने का कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आया था.
- ४) इसी प्रकार चित्तौड़ की रानी कर्णावती ने हुमायूं को, रानी दुर्गावती ने राजा अकबर को, द्रौपदी ने कृष्ण को, यमुना ने यम को, लक्ष्मी ने राजा बली को बांधी थी! >> आज २८-०८-२००७ को रक्षा बन्धन के इस पावन पर्व पर सब दोस्तो, रिस्तेदारो, बहनो को शुभकाम्नाये ओर सब से आग्रह कि हम सब “रक्षा बन्धन” के इस मूलभूत उद्देश्यो को समझते हुए इसका पालन करने का दृढ़ संकल्प ले ताकि राष्ट्रीय गौरव की मर्यादाओं मे चार चांद लगाकर इन्हें गौरवान्वित कर सकें!!