रामकीर्ति वाक्य
उच्चारण: [ raamekireti ]
उदाहरण वाक्य
- विदेशों में भी तिब्बती रामायण, पूर्वी तुर्किस्तानकी खोतानीरामायण, इंडोनेशिया की ककबिनरामायण, जावाका सेरतराम, सैरीराम, रामकेलिंग, पातानीरामकथा, इण्डोचायनाकी रामकेर्ति (रामकीर्ति), खमैररामायण, बर्मा (म्यांम्मार) की यूतोकी रामयागन, थाईलैंड की रामकियेनआदि रामचरित्र का बखूबी बखान करती है।
- युवक कांग्रेस पूर्व शहर अध्यक्ष एवं विधानसभा उपाध्यक्ष रामकीर्ति शर्मा के नेतृत्व में सांई मंदिर के पास एकृत्रित होकर रैली के रूप में व्यंकट भवन से शिल्पी प्लाजा प्रकाश चौराहा, घोड़ा चौराह होते हुये नगर निगम पहुचकर वार्ड 43 में व्याप्त पानी सडक नाली लाईट की मूलभूत सुविधायों के... आगे पढ़े
- समस्त विश्व में रामकथा की लोकप्रियता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि राम की कीर्ति-गाथा ने मलेशिया में ‘ हिकायत सिरी राम ', थाईलैंड में रामकथा को ‘ रामकियेन ' या ‘ रामकीर्ति ', कम्बोडिया में ‘ रामकोर ', लाओस में ‘ फालाक फालाम ' तथा दूसरा ‘ फोमचक्र ' जैसे ग्रंथों का रूप धारण किया हुआ है।
- प्रमुख वक्ताओंमें वसीम राजा लियाकत अली, सरदार कुलवंत सिंह, इंजी नरेन्द्र प्रजापति, सुरेन्द्र शर्मा रियाजुद्दीन खान अर्जना द्विवेदी, ममता तिवारी एड नीरज वर्मा इरफान खान दिलीप गौतम विवेक मिश्रा आदि वक्ताओं से संबोधित किया बैठक को अध्यक्षीय उदबोधन में रामकीर्ति शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बैठी भाजना सरकार केन्द्र की योजनाओं को अपना बताकर प्रदेश की भोली भाली जनता को गुमराज कर रही है ।
- अतः इस संदर्भ में कम-से-कम यह तो पूर्ण विश्वास से कहा ही जा सकता है कि मनसा वाचा कर्मणा हमें प्रेरित करने वाले और भारतीय संस्कृति के आदर्श राम मात्र एक काल्पनिक चरित्र नहीं थे, उनका सशरीर अवतरण अवश्य ही हुआ था और ईश्वर की तरह भौतिक रूप में भले ही वे आज हमारे बीच न भी हों, परन्तु रामकीर्ति की सुवासित मलय आज भी दसों दिशाओं में बह रही है...उन्हें महका रही है।...
- अतः इस संदर्भ में कम-से-कम यह तो पूर्ण विश्वास से कहा ही जा सकता है कि मनसा वाचा कर्मणा हमें प्रेरित करने वाले और भारतीय संस्कृति के आदर्श राम मात्र एक काल्पनिक चरित्र नहीं थे, उनका सशरीर अवतरण अवश्य ही हुआ था और ईश्वर की तरह भौतिक रूप में भले ही वे आज हमारे बीच न भी हों, परन्तु रामकीर्ति की सुवासित मलय आज भी दसों दिशाओं में बह रही है... उन्हें महका रही है।...