लालबर्रा वाक्य
उच्चारण: [ laalebreraa ]
उदाहरण वाक्य
- प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौरीशंकर बिसेन के विधानसभा क्षेत्र लालबर्रा के ग्राम मोहगांव में सेवा सहकारी समिति से एक ही परिवार के सात लोगों ने फर्जी ऋण पुंस्तिका लगाकर लाखों रुपए का लोन लिया।
- प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौरीशंकर बिसेन के विधानसभा क्षेत्र लालबर्रा के ग्राम मोहगांव में सेवा सहकारी समिति से एक ही परिवार के सात लोगों ने फर्जी ऋण पुंस्तिका लगाकर लाखों रुपए का लोन लिया।
- रामनवमी के अवसर पर 204 कन्याओं का कराया गया विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत रामनवमी के अवसर पर 19 अप्रैल को बैहर, लांजी एवं लालबर्रा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
- लैब टेक्निशियन के लिए अनारक्षित वर्ग में रामपायली के अनुराग चित्रिव का चयन किया गया है तथा प्रतिक्षा सूची में लालबर्रा के संदीप कुमार कसार एवं रामपुर जबलपुर के अब्दूल अमीन का नाम रखा गया है।
- आज से चार वर्ष पूर्व बालाघाट जिले के चार विकासखंड़ों बैहर, लांजी, लालबर्रा व बालाघाट में स्थानीय स्तर पर काम करने वाली संस्था कम्यूनिटी डेव्हलपमेन्ट (सीडीसी) सेण्टर ने केयर के साथ मिलकर आईएनएचपी (इंटीग्रेटेड न्यूट्रीषन एंड हेल्थ प्रोजेक्ट) परियोजना पर काम शुरू किया।
- गौरतलब है कि कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने 8 अप्रैल को लालबर्रा में ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं सचिवों की बैठक लेकर ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और उन्हें समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
- शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने आज 0 1 मार्च को लालबर्रा में हड़ताली अध्यापक संवर्ग से अनशन स्थल पर जाकर मुलाकात की तथा उनसे बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हड़ताल समाप्त करने की अपील की।
- इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व से संचालित इंदौर जिले की चोरल समूह योजना (52 ग्राम), बालाघाट जिले की लालबर्रा समूह योजना (102 ग्राम) तथा डिण्डोरी जिले की मड़ियारास समूह योजना (22 ग्राम) पर तेजी से काम किया जा रहा है।
- राजा दिग्विजय ंिसंह के शासनकाल में एक बार यह बात भी सामने आई थी कि झांसी से लखनादौन के राष्ट्रीय राजमार्ग को पलारी, उगली, पाण्डिया छपारा, लालबर्रा, बालाघाट होकर गोंदिया तक बढ़ा दिया जाए, ताकि दूरी और यातायात के दबाव को कम किया जा सके।
- लालबर्रा थाने के अतर्गत अमोली गांव निवासी 24 वर्षीय प्रकाश पंचेष्वर लालबर्रा समानुपर मार्ग पर स्थित नहर में तेज बहाव में बह गया वह गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिये नहर में उतरा था उसे बचाने उसके साथी नहर मे उतरे लेकिन उसे बचा नही पाये दूसरे दिन सुबह उसका शव नहर मे बरामद हुआ।