वहाबी आंदोलन वाक्य
उच्चारण: [ vhaabi aanedolen ]
उदाहरण वाक्य
- वहाबी आंदोलन वैसे तो धार्मिक आंदोनल था, लेकिन इस आंदोलन ने राजनीतिक स्वरुप ग्रहण कर लिया था और वह भारत से ब्रितानी शासन को उखा़डने की दिशा में अग्रसर हो चला था।
- वहाबी आंदोलन ने हिंसात्मक गतिविधियों के द्वारा शासक वर्ग को बेचैन कर रखा था अतः कट्टरपंथियों को विश्वास में लेने की कोशिश में अँगरेज बुद्धिजीवियों के द्वारा रास्ते सुझाए जा रहे थे।
- 1980 के दशक से मजबूती पकड़ने वाले वहाबी आंदोलन को सऊदी अरब, अमेरिकी देखरेख में लगातार तमाम तरह की सहायता पहुंचाता रहा है जिसमें धन के अलावा खतरनाक हथियार भी शामिल हैं।
- इन अतिरंजनापूर्ण टिप्पणियों का कोई आधार नहीं है, जो उस समय की गयी थीं, जब सन सत्तावन के विद्रोह की स्मृतियां ताजी ही थीं तथा ब्रिटिशविरोधी वहाबी आंदोलन की अनुगूंजें अभी मंद नहीं पड़ी थीं.
- 19 वी शताब्दी मे सैयद अहमद शाह और शाह वली उल्लाह के नेतृत्व मे वहाबी आंदोलन के दौरान इस्लाम मे तथा प्रार्थना समाज, आर्यसमाज, राम कृष्ण मिशन और थियोसाफ़िकल समाज के नेतृत्व मे हिन्दुत्व मे सुधार आंदोलन चले जो देश की आज़ादी के आंदोलन मे भी मील के पत्थर बने।