वितरिकाओं वाक्य
उच्चारण: [ viterikaaon ]
उदाहरण वाक्य
- जिला के रोड़ी जल सेवाएं मंडल द्वारा सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से तीन दर्जन से भी अधिक माईनरों तथा वितरिकाओं की मरम्मत पर वर्ष 2010-11 के दौरान 12 करोड़ 77 लाख 89 हजार रुपए की राशि खर्च की गई।
- इसका मुख्य कारण है कि गुजरात में सरस्वती, खारी द्वितीय व बनास नदी पर साइफन अभी तक पूरे नहीं बने हैं, जिन्हें पूरा होने में करीब 1 साल और लगेगा वहीं राजस्थान में वितरिकाओं के अलावा सब माइनर्स का कार्य भी अधूरा पड़ा है।
- इटावा-!-ब्रांच कैनाल में जहां पूर्ण क्षमता से जलप्रवाह नहीं चल रहा है, वहीं क ई वितरिकाओं में पानी का प्रवाह कम होने से माइनरों में इंजन व ओड़े लगे होने से अंंितम छोर के किसानों को नहरी पानी का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
- भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कैलाशनारायण कंदोई ने क्षेत्र में पिछले ढाई वर्ष से बंद पड़े नहर निर्माण व वितरिकाओं के कार्य को पूरा करवाकर नहर का किसानों को लाभ देने व जलदाय विभाग के पास लंबित पड़ी पुनर्गठित जल योजना को शुरू करने की मांग की है।
- सिंचाई प्रणाली के प्रबंधन में किसानों की सहभागिता लागू करने, वाटर यूजर एसोसिएशन गठित करने, एसोसिएशन के चुनाव करवाने, नहरों एवं वितरिकाओं के हेड से टेल तक पानी पहुंचाने का कार्य जल उपभोक्ता संगम के माध्यम से करवाने के लिए राज्य में राजस्थान सिंचाई प्रणाली के प्रबंध में किसानों की सहभागिता अधिनियम 2000 तथा नियम 2002 के तहत किस तरह काम होता है, के बारे में संक्षेप में जानकारी ऐसे है-मोघे से शुरूआत