वृद्ध अवस्था वाक्य
उच्चारण: [ veridedh avesthaa ]
"वृद्ध अवस्था" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्य
- वह बाल्य अवस्था और वृद्ध अवस्था यस अन्य किसी प्रकार की जीर्णता या क्षीणता से रहित होता हैं.
- वृद्ध अवस्था के कारण अगर वो गुस्सा हों तो कोई बात नहीं, यही सोचिये कि वे आपके माँ बाप हैं.
- गायों को वृद्ध अवस्था में सड़कों पर खुला छोड़ने की बजाए गौशाला भेज देना चाहिए ताकि वहां उनकी उचित देख भाल हो सके।
- विशेषज्ञ डाक्टर मीनाई कहते हैं कि कुछ लोगों को प्रौढ़ या वृद्ध अवस्था में जब प्यास लगे तो जितना संभव हो उसे सहन करने का प्रयास करें।
- मै क्युकी उनके साथ रहती हूँ तो मुझ पर इस वृद्ध अवस्था में कुछ ज्यादा डिपेण्ड करने लगी हैं और मुझे खांसी भी आ जाये तो वो नर्वस हो जाती हैं
- मैं भी अब निराश्रित होकर भीख माँगता फिरता हूँ, यदि भीख न माँगूँ तो इस वृद्ध अवस्था में क्या करूँ? आँखों से दिखाई नहीं देता, दो डग चलने पर कदम लडखडाने लगते हैं।
- दांत जब निकलते है तब अपनी कठोरता के कारण बहुत कष्ट देते है और वृद्ध अवस्था में जब एक एक करके उखड़ते है तब भी पीड़ा पहुचाते है, किन्तु जिव्हा मृत्युपर्यंत कोमल ही बनी रहती है।
- जिन बच्चों पर वे खर्च करते हैं, वे बड़े होकर उन्हें छोड़ते जा रहे हैं और वृद्ध अवस्था की गरीबी, अकेलापन और बीमारियां उनकी जिन्दगी में अधंकार भर कर “ उम्र का संकट ” खड़ा कर रही है।
- रामविलास वेदांती ने कहा है कि देश में दिन प्रतिदिन बढ रही गो हत्या को रोकने का सरल उपाय यह है कि देश में रहने वाला हिन्दू बढी गाय का भी पालन करें उसे वृद्ध अवस्था में न बेचें ।
- इस जरासंध रूपी रोग को मारकर भगा देता है किन्तू जब वृद्ध अवस्था में रोग अपने साथ में काल यवन रूपी काल को लेकर आए तब गोबिन्द यानि जीव का यही कर्तव्य है कि वह मथुरा रूपी शरीर से मोह त्याग कर द्वारिका का निर्माण कर लें।