शामली जिला वाक्य
उच्चारण: [ shaameli jilaa ]
उदाहरण वाक्य
- उन्होंने कहा कि चूंकि यह मामला अब शामली जनपद से संबद्ध है इसलिए जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर ने शामली जिला प्रशासन को भ्रष्टाचार के इन मामलों में समुचित कार्रवाई करने का सुझाव शामली जिला प्रशासन को दिया है।
- शहर सिरसा पुलिस ने ट्रक में क्षमता से अधिक भार भरने तथा उसे लापरवाही व तेज गति से चलाने के आरोप में ट्रक चालक बिजेन्द्र कुमार पुत्र जीवन निवासी शामली जिला मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
- (सचिन शर्मा) उत्तर प्रदेश के भूमि विकास, जल संसाधन एवं प्रतिभूमि विकास मंत्री तथा शामली जिला प्रभारी डा 0 ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि नवसृजित शामली जनपद के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
- (सचिन शर्मा) नवसृजित शामली जिला पंचायत को मुजफ्फरनगर से परिसंपित्तयां मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है जिससे जनपद में जिला पंचायत सुचारु ढंग से कार्य कर सकेगीं शामली जिला पंचायत का सृजन हुए करीब चार से अधिक का समय बीत चुका है।
- (सचिन शर्मा) नवसृजित शामली जिला पंचायत को मुजफ्फरनगर से परिसंपित्तयां मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है जिससे जनपद में जिला पंचायत सुचारु ढंग से कार्य कर सकेगीं शामली जिला पंचायत का सृजन हुए करीब चार से अधिक का समय बीत चुका है।
- शामली जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश शर्मा, रमेश विश्वकर्मा, अयूब जंग गंगेरू, आलम चैधरी कैराना, महाराज सिंह लांक, अयूब जंग मतनावली प्रमुख रूप से दौड में शामिल हैं और वे इस संबंध में एडी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।
- शामली जिला पंचायत का गठन होने के उपरांत जिला पंचायत से जिला योजना समिति के 6 सदस्य शामली जनपद में चले गये, इस कारण अब जिला पंचायत में जिला योजना समिति के सदस्यों के नौ पद रिक्त है, जिनके चुनाव की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ होगी।
- याचीगण की तरफ से राजेन्द्र ब्रिक फील्ड शामली जिला मुजफ्फर नगर का एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया है जिसमें कहा गया है कि सुरेन्द्र पांच हजार रूपये माहवार पर उनके यहां कार्य करता था, मगर इस प्रमाण पत्र को याचीगण के द्वारा सिद्ध नहीं कराया गया है।
- उनके साथ राज्यमंत्री राजकुमार यादव, राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप, राज्यमंत्री शाहिद मंजूर, राज्यमंत्री विरेन्द्र सिंह, राज्यमंत्री रामशक्ल गुर्जर, विधायक नवाजिश आलम, जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, नाहिद हसन, इमरान मसूद, शामली जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान, पूर्व सांसद आमिर आलम खां आदि मौजूद रहे।
- शामली जिला पूर्व सैनिक संगठन द्वारा अग्रसेन पार्क में आयोजित यज्ञ, हवन मंे पाकिस्तानी सैनिकों के हमले में शहीद सैनिकांें हेमराज सिंह व सुधाकर सिंह की अमानवीय व निर्मम हत्या की घटना पर रोष जताते हुए दोनों बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।