×

समस्त व्यय वाक्य

उच्चारण: [ semset veyy ]
"समस्त व्यय" अंग्रेज़ी में  

उदाहरण वाक्य

  1. १ ९ २ ४ तक यह पाठशाला रही जिसका समस्त व्यय आपने वहन किया, परन्तु किसी का सहयोग न मिलने तथा जातीय भाई अशिक्षित होने के कारण इस स्कूल का फायदा नहीं उठा सके और यह पाठशाला बंद हो गयी.
  2. मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति के छात्र / छात्राओं हेतु छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजना को आगामी पंचवर्षीय योजना में भी केन्द्र पुरोनिधानित योजना के रूप में रखे जाने तथा इस पर होने वाले समस्त व्यय को केन्द्र सरकार द्वारा ही वहन किये जाने का अनुरोध किया।
  3. इस गवाह ने यह भी स्पष्ट किया कि मरीज बी0पी0एल0 कार्ड धारक था, जिस कारण उसके ऑपरेशन चार्जेज व अस्पताल के समस्त व्यय अस्पताल द्वारा मुफ्त किया गया, मरीज द्वारा अपने ईलाज में प्रयोग किये गये समस्त इम्प्लांट व दवायें अस्पताल के बाहर से खरीदी गयी।
  4. योजना अंतर्गत भूमि स्वामी को उनके द्वारा अपनी पड़त भूमि में न्युनतम 250 तथा अधिकतम 1000 पौधे की सीमा तक गढ्ढे खोदने की स्थिति में पौधा रोपण के अन्य समस्त व्यय जैसे पौधा तैयारी, रोपण, निंदाई, खाद, कीटनाशक आदि पर होने वाले व्यय, विभाग द्वारा भारित किये जाते हैं।
  5. उन्होंने बताया कि स्टार प्रचारक की जनसभा या रैली में यदि किसी प्रत्याशी का बैनर पोस्टर पंपलेट नहीं पाया जाता या फिर संबोधन में प्रत्याशी के बारे में कोई अपील जारी नहीं होती उस जनसभा या रैली का समस्त व्यय उस स्टार प्रचारक के राजनैतिक दल के खाते में जोड़ा जाएगा।
  6. गुरूकुल के कार्योें से प्रभावित होकर श्रीमती व श्री भल्ला जी ने अपनी माता स्वर्गीय राजेश भल्ला की स्मृति में कन्या छात्रावास, सुनाबेड़ा का समस्त व्यय अपने कन्धों पर लेकर उत्तम सहयोग दिया है सुनाबेड़ा विद्यालय का प्रत्येेक होने वाला खर्च की पूर्ति भी भल्ला साहब स्वयं कर रहे हैं।
  7. विधि का उल्लंघन करते हुए किसी व्यक्ति के द्वारा उक्त कार्यवाही की जाती है तो प्रचार सामग्री जप्त कर त्रुटिकर्ता के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी तथा अवैध रूप से लगाई गई सामग्री तथा सामग्री को हटाने में हुआ समस्त व्यय सम्बन्धित अभ्यर्थियों के व्यय में शामिल किया जायेगा।
  8. अब तक ऐसा सॉफ्टवेयर नहीं बना है जिससे सारे नाम एक ही बारी लिखे जा सकें: निर्णायक मंडल: (1) समीर जी (उड़न तश्तरी) (2) ताऊ रामपुरिया जी (3) अजित वडनेरकर जी (2) पोस्ट भेजने और प्रक्रिया का समस्त व्यय पोस्ट प्रेषक को स्वयं उठाना होगा।
  9. अतः ऐसी स्थिति में जबकि वादी द्वारा विधिवत आदेश प्राप्त होने के बाद माल सप्लाई किया गया व उक्त माल को 19 माह अपने पास रखना और भुगतान से इंकार करने पर वादी द्वारा अपनी राशि ब्याज एवं समस्त व्यय सहित कुल राशि इकतालीस हजार एक सौ नवासी (41,189/-) रूपये की प्राप्ति हेतु यह वाद प्रस्तुत किया गया हैं।
  10. किसी नगर की निर्वाचन सूचियों को तैयार करने तथा उनके पुनरीक्षण तथा उस नगर के लिए इस अधिनियम के अधीन संचालित निर्वाचनों के सम्बन्ध में किए गए समस्त व्यय, जब तक कि राज्य सरकार अन्यथा निदेश न दे, राज्य सरकार द्वारा निर्दिष्ट रीति से और उसके द्वारा निर्दिष्ट आयति (मगजमदज) पर्यन्त निगम पर भारित होंगे तथा उन्हें निगम से वसूल किया जा सकेगा।
अधिक:   पिछला  आगे


के आस-पास के शब्द

  1. समस्त क्रिया
  2. समस्त जल
  3. समस्त पद
  4. समस्त मूल्य
  5. समस्त रूप से
  6. समस्त शब्द
  7. समस्त संसार का
  8. समस्तर
  9. समस्तीपुर
  10. समस्तीपुर गाँव
PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.