सुखदेव थोरात वाक्य
उच्चारण: [ sukhedev thoraat ]
उदाहरण वाक्य
- वर्ष 2006 में भारत सरकार ने एम्स के दलित और आदिवासी विद्यार्थियों की शिकायतो के निवारण के लिए तत्कालीन यू जी सी अध्यक्ष प्रो सुखदेव थोरात की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय कमिटी गठित की थी.
- सुखदेव थोरात, द हिन्दू 23 अगस्त 2011) चर्चित अर्थशास्त्राी प्रभात पटनायक अपने आलेख ‘मेसियानिजम वर्सस डेमोक्रेसी' (‘मसीहाई बनाम जनतंत्रा ' द हिन्दू 24 अगस्त 2011) में अण्णा हजारे को सर्वोच्च नेता पद स्थापित करनेवाले इस आन्दोलन की जनतंत्र विरोधी प्रवृत्तियों की विवेचना करते हैं।
- जब डॉ. के. आर. नारायणन देश के राष्ट्रपति बने, प्रो. सुखदेव थोरात यूजीसी के चेयरमैन और के. जी. बालकॄष्णन सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस, तब मीडिया ने उन्हें क्रमश: पहला दलित राष्ट्रपति, पहला दलित चेयरमैन और पहला दलित चीफ़ जस्टिस ही कहा था।
- जब सरकार ने १३ सितम्बर को यू जी सी अध्यक्ष प्रो सुखदेव थोरात की अध्यक्षता में एम्स में व्याप्त अस्पृश्यता की जांच कराने हेतु एक तीन सदस्यी कमेटी का गठन किया तो वेणुगोपाल ने पैनल को अपना नोटिस जिसमे पीड़ित विद्यार्थियों से प्रमाण के साथ कमेटी से मिलने का आमंत्रण था को कैम्पस में नहीं लगाने दिया.
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष सुखदेव थोरात द्वारा लिखी किताब ‘ दलित्स इन इंडिया सर्च फ़ॉर ए कॉमन डेस्टिनी ' बदलते दलित जीवन पर निगाह डालती है और निष्कर्ष देती है कि विगत साठ सालों की तब्दीलियों के चलते अनुसूचित जाति के लोगों में गरीबी थोड़ी कम हुई है, कुछ सार्वजनिक दायरों में अस्पृश्यता एवं भेदभाव की घटनाएं भी कम हुई हैं.