सोवियत संध वाक्य
उच्चारण: [ soviyet sendh ]
उदाहरण वाक्य
- जहां तक कम्युनिस्टों का सवाल है वे उस स्तालिन को आज भी अपना आदर्श और महानायक मानते हैं, उसकी तस्वीरे अपने अधिवेशनों में लगाते है जिसके हाथ लाखों मासूम लोगों के खून से सने हैं जिसने सोवियत संध को विशाल यातनाघर बना दिया था।
- जमीन पर होगी तो कहेंगे कि पहले आपस में तय कर लो कि ‘ वहां की जमीन का बंटवारा कैसे हो? ' सोवियत संघ एतिहासिक गलती ने पाकिस्तान को अमृतपान करा लिया है इसलिये यह देश आज हर उस देश को प्रिय है जो कभी सोवियत संध के विरोधी थे।
- अपने लेख ‘स्तालिन के आखिरी मुलाकाती ‘ में जोशीजी भारत के भूतपूर्व विदेश सचिव तथा बाद में मास्को में भारत सरकार के राजदूत श्री के. पी.एस. मेनन और भारतीय पुलिस के एक बड़े अधिकारी तथा रूस के इतिहास में विशेष दिलचस्पी रखने वाले श्री निगमेंद्र सेन के अध्ययन तथा जवाहरलाल नेहरू की यात्रा के हवाले से सोवियत संध के पूरे घटनाचक, स्तालिन की भूमिका को समझने की कोशिश करते हैं।
- वे सोवियत संध, यानी विश्व का पहला समाजवादी देश जिसके सामने अभूतपूर्व चुनौतियां थी, जहां बाहर और भीतर समाजवाद के दुश्मन इस नवनिर्मित देश को मिटाने पर तुले हुए थे, उस समय मार्क्स की धारणा के विपरीत एक अंत्यंत पिछड़े हुए राष्ट्र में संपन्न हुई समाजवादी क्रांति को बचाने और देश को विकसित करने का गुरु दायित्व किस तरह संभाला गया, इस पर गंभीरता से विचार करते हैं।
- बीसवीं शताब्दी के पहले चरण के समाप्त होते ही प्रथम विश्वयुद्ध की त्रासदी ने यदि एक तरफ पूरी दुनिया के संवेदनशील रचनाकारों और बुद्धिजीवियों को गहरे रूप से उद्वेलित किया तो दूसरी तरफ उस समय सोवियत संध की समाजवादी क्रांति ने माक्र्सवादी विचारधारा से प्रभावित होकर संसार के साहित्य में एक नई ऊर्जा का संचार किया जिसके कारण समाजवादी यथार्थवाद के रूप में यथार्थवादी लेखन की एक नई धारा सामने आई और भारत सहित पूरी दुनिया में एक नये साहित्यक आंदोलन का सूत्रपात हुआ जिसे ‘