हाजो वाक्य
उच्चारण: [ haajo ]
उदाहरण वाक्य
- पूर्व सांसद तथा इस बार के असम विधानसभा चुनाव में हाजो विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार किरीप चालिहा ने आज आरोप लगाया कि कुछ समाचार पत्रों के हाजो के स्थानीय संवाददाताओं ने उनसे रुपए की मांग की थी।
- पूर्व सांसद तथा इस बार के असम विधानसभा चुनाव में हाजो विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार किरीप चालिहा ने आज आरोप लगाया कि कुछ समाचार पत्रों के हाजो के स्थानीय संवाददाताओं ने उनसे रुपए की मांग की थी।
- आज यहां पत्रकारों से हुई बातचीत के दौरान श्री चालिहा ने बताया कि विगत 10 अप्रैल को हाजो में हुई एक घटना को लेकर साजिश के तहत मीडिया के जरिए उनके चरित्र हनन की कोशिश की जा रही है।
- पत्रकारों की ऐसी भूमिका से खासे नाराज दिख रहे किरीप ने 10 अप्रैल की घटना के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि उस दिन उनकी पत्नी हाजो के एक बीमार महिला की हालचाल पूछने गई थी तो कुछ युवकों ने उनका रास्ता रोका।
- झाँसी में आज को हाकी के जादूगर माने जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर सुबह छह बजे से मिनी मेराथन दोड़ निकाली गई जिसमे हाजो लोगो सहित बच्चे बड़े महिलाओ ने भाग लिया इसके अलावा सुबह नौ बजे से शाम तक विभिन्न खेल स्पर्घाएं आयोजित की गई ।