हिन्दू राज वाक्य
उच्चारण: [ hinedu raaj ]
उदाहरण वाक्य
- सरदार ने इस प्रस्ताव को कभी नहीँ माना और फरवरी 1949 का उनका यह बयान आज भी चर्चित है, ” हिन्दू राज इज ए मैड आइडिया. इट विल किल द सोल आफ इंडिया. ” (हिन्दू राज का विचार पागलपन है.
- सरदार ने इस प्रस्ताव को कभी नहीँ माना और फरवरी 1949 का उनका यह बयान आज भी चर्चित है, ” हिन्दू राज इज ए मैड आइडिया. इट विल किल द सोल आफ इंडिया. ” (हिन्दू राज का विचार पागलपन है.
- उन्होंने कांग्रेस राज को हिन्दू राज के रूप में चित्रित किया और मुसलमानों के सामने उस भय को खड़ा कर दिया जो सर सैयद अहमद ने कांग्रेस की स्थापना के समय से ही मुसलमानों के सामने खड़ा करना शुरू कर दिया था कि यदि भारत में लोकतंत्र आया तो जनसंख्या भेद के कारण अल्पसंख्यक मुसलमान बहुसंख्यक हिन्दुओं के गुलाम बन जाएंगे।
- |अपने पुरवर्ती क्रान्तिकारियो, शहीदों की तुलना में भगत सिंह और उनके साथियो की महानता इन्ही वैश्विक परिस्थितियों की देन थी |उन्होंने और उनके साथियो ने ब्रिटिश साम्राज्यी ताकतों से राष्ट्र की पूर्ण स्वतंत्रता के साथ-साथ इस राष्ट्र के नये पुराने धनाढ्य वर्गो से देश के जनसाधारण की मेहनत कशो की स्वतंत्रता का मुद्दा भी उठा दिया |ब्रिटिश राज को हटाकर हिन्दू राज,मुस्लिम राज या जनतांत्रिक राष्ट्र-राज बनाने की जगह,उन्होंने देश के मेहनतकशो के नेतृत्त्व में समाजवादी-प्रजातांत्रिक राष्ट्र राज के पक्ष में खुली घोषनाये की
- अपने पुरवर्ती क्रान्तिकारियो, शहीदों की तुलना में भगत सिंह और उनके साथियो की महानता इन्ही वैश्विक परिस्थितियों की देन थी |उन्होंने और उनके साथियो ने ब्रिटिश साम्राज्यी ताकतों से राष्ट्र की पूर्ण स्वतंत्रता के साथ-साथ इस राष्ट्र के नये पुराने धनाढ्य वर्गो से देश के जनसाधारण की मेहनत कशो की स्वतंत्रता का मुद्दा भी उठा दिया |ब्रिटिश राज को हटाकर हिन्दू राज,मुस्लिम राज या जनतांत्रिक राष्ट्र-राज बनाने की जगह,उन्होंने देश के मेहनतकशो के नेतृत्त्व में समाजवादी-प्रजातांत्रिक राष्ट्र राज के पक्ष में खुली घोषनाये की |
- कितने बड़े चरित्रवान थे. और एक राजा ज्ञानेंद्र को हटाना था तो पूरी हिन्दू राज संस्था को हमेशा हमेशा के लिए निर्वासित क्यूँ कर दिया? फिर मैं कहे दू की मेरी “ व्यक्ति ” में रूचि नहीं, मेरा आक्रोश विश्व में एकमात्र हिन्दू सत्ता का हमेशा हमेशा के लिए जबर्दस्तरी हटाने पर है और दुर्भाग्य से भारत की कथित लोकतान्त्रिक, सदैव प्रगतिबाधक, हीनता से ग्रसित, लोकलाज रहित, देश की मिटटी से दूर, गूड पोंगापंथी मेरे वामपंथी मित्र उस कुत्सित रणनीति के वाहक थे।
- लालकिला के आरामगाह मे प्राचीन हिन्दू राज चिन्ह देदीप्तमान सूर्य का एक बड़ा प्रतिबिम्ब समाविष्ट है | इसके दोनों पक्षो मे पवित्र हिन्दू अक्षर ॐ है | कमल नाल पवन हिन्दू कलश (कुम्भ) पर स्थित है | हिन्दुओ के लिए अति पवित्र चार शंख उस स्फटिक फ़लक मे देखे जा सकते है | तुला वाला हिन्दू राजचिन्ह जिस राजोचित भाग मे है उसी कक्ष द्वारो पर गजमस्तक बने हुए है जिन पर महावत बैठे है | हिन्दू सूर्य चिन्ह सबसे बाहरी द्वार से लेकर सर्वाधिक भीतरी भाग तक सम्पूर्ण किले मे उत्कीर्ण है |