आचार्य नरेन्द्रदेव वाक्य
उच्चारण: [ aachaarey nerenedredev ]
उदाहरण वाक्य
- आचार्य नरेन्द्रदेव, राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन तथा बाबू शिव प्रसाद गुप्त उसे रोकने तथा विदेशी वस्त्रों व सामानों के बहिष्कार को तेज करने के लिये वहां पहुंच गये।
- सो भी आजादी के थोड़े ही दिनों बाद, 1948 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के फैजाबाद में हुए पहले उपचुनाव में अपनी तरह के अनूठे समाजवादी नेता आचार्य नरेन्द्रदेव के विरुद्ध।
- पं0 माखनलाल चतुर्वेदी जिनके चरणों में बैठकर कलम पकड़ी, पत्रकारिता सीखी, सपूर्णानंदजी, आचार्य नरेन्द्रदेव प्रभृति अनेक मनीषियों का सान्निध्य और आशीर्वाद मिला, उनकी ही प्रेरणा मुझे इस क्षेत्र में ले आई।
- इस देश में तो सृष्टि की रचना ही नारी से मानी गयी है, पृथ्वी को नारिस्वरूपा समझा गया है.स्वर्गीय आचार्य नरेन्द्रदेव कहा करते थे कि संस्कृति मानव चित्त की खेती हुआ करती है.
- जब आचार्य नरेन्द्रदेव ने अपनी उम्र के 11 वें वर्ष में प्रवेश किया था, तभी 1899 में उन्होंने अपने पिता बलदेव प्रसाद के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन, 1809 में हिस्सा लिया।
- जैसे १ ९ ८ ६ के स्थापना दिवस की झांकी में आचार्य नरेन्द्रदेव छात्रावास (सामाजिक विग्यान संकाय के स्नातक छात्रों का) के बच्चों ने स्नातक प्रवेश के लिए परीक्षा को ही विषय चुना था.
- आचार्य नरेन्द्रदेव, जयप्रकाश नारायण, राममनोहर लोहिया, किशन पटनायक, मधु दंडवते, अशोक मेहता, मधु लिमिये, सुरेन्द्र द्विवेदी, तिलक राज, प्रेम भसीन आदि सभी के साथ करीब से जुड़े रहे।
- 1934 के दौरान जे 0 पी 0 ने आचार्य नरेन्द्रदेव, डा 0 राममनोहर लोहिया, अशोक मेहता, अच्युत पटवर्धन इत्यादि के साथ कांग्रेस के भीतर समाजवादी विचारों से लैस एक गरम दल बना लिया और वे इसके अगुआ रहे।
- इस सम्मेलन में आचार्य नरेन्द्रदेव द्वारा पेश किया गया वह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया, जिसके अनुपालन में सोशलिस्ट पार्टी कांग्रेस से अलग हो गयी और प्राय: सभी सोशलिस्ट जनों ने कांग्रेस की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया।
- आचार्य नरेन्द्रदेव, सम्पूर्णानन्द, वल्लभभाई पटेल, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, कृष्ण मेनन, और फिरोज गांधी जैसे राजनेताओं और समाज वेत्ताओं के अतिरिक्त पुस्तक में अमृतलाल नागर, धर्मवीर भारती और अक्षयकुमार जैन जैसे मसिजीवियो के अन्तरंग संस्मरण भी हैं।