आनन्द बक्शी वाक्य
उच्चारण: [ aanend bekshi ]
उदाहरण वाक्य
- दोस्तों, पिछले तीन हफ़्तों से इसमें हम आप तक पहुँचा रहे हैं फ़िल्म जगत के सफलतम गीतकारों में से एक, आनन्द बक्शी साहब के सुपुत्र राकेश बक्शी से की हुई बातचीत पर आधारित लघु शृंखला ' बेटे राकेश बक्शी की नज़रों में गीतकार आनन्द बक्शी ' ।
- सुजॉय जी, नमस्कार| 'पुत्र की दृष्टि में पिता' एक निराली सोच है| गीतकार आनन्द बक्शी सरल शब्दों में भावनाओं की अभिव्यक्ति देने में कुशल थे| उन्होंने अपने कई गीतों को स्वर भी दिया है| हालाँकि उनकी स्वर सीमा (रेंज) सीमित थी, किन्तु थे बेहद सुरीले| यदि सम्भव हो तो अगले किसी अंक में राकेश जी से उनकी गायकी के बारे में अवश्य पूछिएगा|
- सुजॉय-वाह! अच्छा तो राकेश जी, बहुत अच्छा लगा आपसे लम्बी बातचीत कर, आपको एक उज्वल भविष्य के लिये हमारी तरफ़ से ढेरों शुभकामनाएँ, आप फ़िल्मनिर्माण के जिस राह पर चल पड़े हैं, ईश्वर आपको कामयाबी दे, और आनन्द बक्शी साहब के नाम को आप चार-चांद लगायें यही हमारी कामना है आपके लिये, बहुत बहुत शुक्रिया।
- पाबला जी आनन्द बक्शी की के वारे में नेट पर wikipedia पर उनकी जन्मतिथि २ १ जुलाई १ ९ २ ० ही लिखी है मैं भी संशय में था किन्तु उसी जगह आगे पढ्ने पर मालूम हुआ कि १ ९ ४ ७ में १ ७ साल की आयु में उनका परिवार पाकिस्तान से भारत आया था तथा २ ०० १ में ७ २ साल की आयु में उनका निधन हो गया ।
- सुजॉय जी, नमस्कार | ' पुत्र की दृष्टि में पिता ' एक निराली सोच है | गीतकार आनन्द बक्शी सरल शब्दों में भावनाओं की अभिव्यक्ति देने में कुशल थे | उन्होंने अपने कई गीतों को स्वर भी दिया है | हालाँकि उनकी स्वर सीमा (रेंज) सीमित थी, किन्तु थे बेहद सुरीले | यदि सम्भव हो तो अगले किसी अंक में राकेश जी से उनकी गायकी के बारे में अवश्य पूछिएगा |