×

आर के धवन वाक्य

उच्चारण: [ aar k dhevn ]

उदाहरण वाक्य

  1. दूसरे दिन यानी 22 जून को अपनी पत्नी मेनका गाँधी, इंदिरा गाँधी के विशेष सहायक आर के धवन और धीरेंद्र ब्रह्मचारी को लेकर उन्होंने उड़ान भरी और 40 मिनट तक दिल्ली के आसमान पर विमान उड़ाते रहे.
  2. कथित सीडी में आर के धवन (इंदिरा गांधी के पूर्व सचिव), गौतम कौल (तब के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस) और अमिताभ बच्चन टाइटलर के साथ एक स्थान पर ही खड़े दिखाई दे रहे हैं।
  3. नई दिल्ली में वर्ष 1984 में पुल बंगश में हुए सिख विरोधी दंगा मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, कांग्रेस नेता आर के धवन और पूर्व पुलिस आयुक्त गौतम कौल के बयान दर्ज... 0
  4. नई दिल्ली में वर्ष 1984 में पुल बंगश में हुए सिख विरोधी दंगा मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, कांग्रेस नेता आर के धवन और पूर्व पुलिस आयुक्त गौतम कौल के बयान दर्ज किए हैं।
  5. भारतीय नौसेना के वाइस चीफ, वाइस एडमिरल आर के धवन ने रूस में निर्मित ' फोलो ऑन तलवार क् लास ' के तीन में से आखिरी पोत आईएनएस त्रिकंड को कलिनिनग्राड, रूस में एक परंपरागत भव् य समारोह में भारतीय नौसेना में शामिल किया।
  6. वहीं एक दशक तक पूरे कांग्रेस संगठन को चलाने वाले, कांग्रेस के वरिष्ठ दिग्गज नेता आर के धवन, चैधरी बीरेन्द्रसिंह व हरीश रावत के कभी करीबी रहे दिग्गज कांग्रेसी नेता बीरेन्द्र बिष्ट इन दिनों भाजपाई हो कर कांग्रेस की जड़ो में मट्ठा डाल रहे है।
  7. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में गुरूवार को समिति के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस महासचिव जनार्दन दिवेदी, दिल्ली के प्रभारी शकील अहमद, वरिष्ठ नेता आर के धवन, पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल व दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डा अशोक कुमार वालिया मौजूद थे।
  8. ऐसा ही हिमाचल प्रदेश में भी जो भूल गत विधानसभा चुनाव में तत्कालीन प्रभारी आर के धवन की सह पर कांग्रेस ने हवाई प्रत्याशियों को थोप कर व हिमाचल में विकास की गंगा बहाने वाले महान भागीरथ प्रथम मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार की तरह हिमाचल में विकास के नये आयाम खडे करने वाले वीरभद्र की उपेक्षा करके की।
  9. इंदिरा गांधी पर गोलियां बरसाते सतवंत और बेअंत रुके तो आस पास के सारे लोग सकते में थे, अचानक छाई खामोशी को बेअंत सिंह ने ही तोड़ कर कहा, “ जो करना था … कर दिया … अब जो करना हो कर लो … ” होश में लौटे लोगों को पता ही नहीं था कि करना क्या है, आर के धवन चीखे एंबुलेंस लाओ लेकिन एंबुलेंस थी ही नहीं, पीएम की एंबुलेंस का ड्राइवर वहां मौजूद ही नहीं था।
  10. जिन लोगों को संभवतः निमंत्रण भेजा गया है उसमें प्रियंका वढेरा, उनके पति रॉबर्ट वढेरा और उनके बच् चे, सोनिया गांधी, प्रणब मुखर्जी, ए के एंटनी, विद्या चरण शुक् ला और आर के धवन, संजय के करीबी दोस् त रहे कमलनाथ और अंबिका सोनी को भी शादी का न् यौता भेजा गया है लेकिन कांग्रेस के अन् य नेताओं गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, जगदीश टाइटलर और वायलार रवि के नामों पर अनिश्चितता बरकरार है।
अधिक:   पिछला  आगे


के आस-पास के शब्द

  1. आर एस पाठक
  2. आर एस पी बी
  3. आर एस सी
  4. आर और बी संगीत
  5. आर कृष्णस्वामी नारायण
  6. आर के नारायण
  7. आर के लक्षमण
  8. आर के लक्ष्मण
  9. आर के लक्ष्मण की दुनिया
  10. आर के वर्मा
PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.