करन अर्जुन वाक्य
उच्चारण: [ kern arejun ]
उदाहरण वाक्य
- करन अर्जुन में भी एक्शन था लेकिन वह कहानी से इस कदर जुड़ा हुआ था कि जब छत पर छिपे गांव वाले ईंट पत्थर और सामान फेंक कर अमरीश पुरी और अन्य खलनायकों को मारते हैं तो दर्शकों को यह ध्यान भी नहीं आता कि ये स्टंट बहुत आसान हैं और इनके लिये किसी बड़े विदेशी फाइट डायरेक्टर की जरूरत नहीं है.
- आपने फिल्म करन अर्जुन का वो डायलॉग जरूर सुना होगा, जिसमें सलमान खान शाहरुख़ से कहतें हैं “भाग अर्जुन भाग, अर्जुन तू भाग...।” अब हो सकता है आपको फिल्म इंडस्ट्री में एक नया डायलॉग सुनने को मिले जिसमें बॉलीवुड के सहकलाकार निर्देशक और एक्टर फरहान अख्तर से कहेंगे, “भाग मिल्खा भाग...” अगर सूत्रों की मानें तो आजकल डैशिंग फरहान अख्तर हर संभव कोशिश में है की कैसे वो अपने लुक को बदलें और एक 17 साल के किशोर से अपनी बराबरी कर लें।
- सन 1980 में जब रोशन छह वर्ष के थे, ताब एक बाल कलाकार के रूप में अपनी अभिनय के शुरुवात फिल्म आशा से किए, जिसमें वे नृत्य अनुक्रम में एक अतिरिक्त के रूप में निर्गत हुए.रोशन, आप के दीवाने (1980) और भगवान दादा (1986) जैसे फिल्मो में छोटी भूमिकाएं निभाते रहे,, उन दोनों फिल्मोमे उनके पिताजी को अग्रणी भूमिका के रूप में दर्शाया था.फिर वे एक सहायक निर्देशक बने और अपने पिता की फिल्मों करन अर्जुन (1995) औरकोयला (1997) के उत्पादन मे उनका सहयोग किया.
- फिल्म के एक्शन दृश्यों की बड़ी चर्चा है और वह निसन्देह बहुत सी विदेशी फिल्मों की कॉपी होने के बावजूद अच्छे हैं तो यहां पर यह सवाल उठना लाजिमी है कि जब फिल्म इंग्लिश और स्पेनिश में है तो राकेश उस महाआम दर्शक को तो टारगेट आडियंस नहीं ही मान रहे हैं जो उनकी कोयला और करन अर्जुन जैसी फिल्मों के एक्शन दृश्यों पर ताली पीटता था तो उनका टारगेट आडियंस विदेशी दर्शक इससे बढ़िया एक्शन दृश्यों के लिये वह क्यों न हॉलीवुड के ही एक्शन दृश्य देखे जहाँ से उठा कर ये दृश्य यहाँ रखे गए हैं.
- फिल्म के एक्शन दृश्यों की बड़ी चर्चा है और वह निसन्देह बहुत सी विदेशी फिल्मों की कॉपी होने के बावजूद अच्छे हैं तो यहां पर यह सवाल उठना लाजिमी है कि जब फिल्म इंग्लिश और स्पेनिश में है तो राकेश उस महाआम दर्शक को तो टारगेट आडियंस नहीं ही मान रहे हैं जो उनकी कोयला और करन अर्जुन जैसी फिल्मों के एक्शन दृश्यों पर ताली पीटता था तो उनका टारगेट आडियंस विदेशी दर्शक इससे बढ़िया एक्शन दृश्यों के लिये वह क्यों न हॉलीवुड के ही एक्शन दृश्य देखे जहाँ से उठा कर ये दृश्य यहाँ रखे गए हैं.