कानपुर मंडल वाक्य
उच्चारण: [ kaanepur mendel ]
उदाहरण वाक्य
- बार एसोसिएसन कानपुर के पदाधिकारियो के अनुसार कानपुर मंडल, बरेली मंडल और मुरादाबाद मंडल को इलाहाबाद हाईकोर्ट खंडपीठ से हटाकर लखनऊ खंडपीठ से जोड़ने से कई तरह की सहूलियत हो सकती है।
- कानपुर मंडल से भारतीय खाद्य निगम को दो लाख मीट्रिक टन गेहूं भंडारण को दिया जाना था, लेकिन केवल 27102 मीट्रिक टन ही गेहूं दिया गया जो दस फीसदी से कुछ ज्यादा है।
- शनिवार से इस फिल्म के प्रदर्शन की जानकारी होने पर हियुवा के गोरखपुर मंडल प्रभारी राजेश्वर सिंह, पप्पू पांडेय, कानपुर मंडल प्रभारी विनय जायसवाल सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता सिनेमाहाल परिसर में पहुंच गए।
- जहां राज्य के पूर्वी जि लों में एक्यूट इंसेफेलाइटसि सिंड्रोम से 160 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, वहीं कानपुर मंडल में बुखार से 100 से ज्यादा लो गों की मौत हो चुकी है।
- उक्त हौसला है मुख्यालय से सटे जीराबस्ती निवासी एक नन्ही सी जान अक्षत तिवारी का जिसने पर्यावरण निदेशालय द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में ग्रामीण प्राइमरी वर्ग से कानपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।
- इनमें मात्र कानपुर मंडल की ही बात करें तो इटावा और मैनपुरी के वोटरों में सेंध लगाने का अर्थ सीधे सैफई परिवार की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव में लगना है तो कन्नौज की सेंध मुख्यमंत्री की पत्नी के गढ़ की सेंध होगी।
- प्रमुख सचिव गृह कुंवर फतेहबहादुर को सचिव नियोजन उमेश सिन्हा के साथ लखनऊ व कानपुर मंडल, सचिव नवनीत सहगल को आगरा व अलीगढ़ मंडल, सचिव विजय सिंह को विशेष सचिव आनन्द वर्धन के साथ मेरठ, सहारनपुर व मुरादाबाद मंडल तथा विशेष सचिव मुकेश मित्तल को बरेली मंडल का पर्यवेक्षक अधिकारी बनाया गया है।
- अपर आयुक् त कानपुर मंडल ने सोमवार को यहां पहुंच कर तहसील सदर के लगभग आधा दर्जन ग्रामों में ग्राम सभा के सार्वजनिक स् थलों, तालाबों, चराहगाहों व कब्रिस् तानों आदि से अवैध कब् जे हटाये जाने व हाल ही सम् पन् न मतदाता सूची के संक्षिप् त पुनरीक्षण के सत् यापन की औपचारिकता पूरी की।
- कानपुर, स्टाफ रिपोर्टरः बिना मान्यता के बीएड और बीटीसी कक्षाओं का संचालन कर रहे संस्थान संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए। ऐसे संस्थानों को सात सितंबर तक चिह्नित कर लें। कानपुर मंडल में एक भी मान्यता प्राप्त नर्सरी टीचर ट्रेनिंग संस्थान नहीं है। यदि कोई संस्थान चल रहा है तो उसे चिह्नित किया जाए और दोषी संचालकों को दंडित किया जाए। यह निर्देश मंडलायुक्त महेश गुप्ता ने शिविर कार्यालय में समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि कन्नौज में तीन और फर्रुखाबाद में दो मॉडल स्कूल भवनों क