कीनन स्टेडियम वाक्य
उच्चारण: [ kinen setediyem ]
उदाहरण वाक्य
- अरिंदम दास 139 रन बनाकर नाबाद लौटे, वहीं जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में झारखंड ने पांच विकेट पर 194 रन बना ए. सौरभ तिवारी 75 हन बनाकर नाबाद लौटे.
- मैच रैफरी सुनील ए चतुर्वेदी ने कहा कि हरभजन पर कीनन स्टेडियम पर पांच दिवसीय रणजी ट्राफी नाकआउट मैच के दौरान अंपायर के फैसले से असहमति जताने पर जुर्माना लगाया गया है।
- जागरण संवाददाता, जमशेदपुर: शुक्रवार को कीनन स्टेडियम में मौजूद तमाम दर्शकों को उस वक्त निराशा हाथ लगी जब झारखंड के सौरभ तिवारी नर्वस नाइनटीन का शिकार हुए और 91 रनों में उनकी पारी का अंत हुआ।
- दरअसल हरभजन ने मैच के दूसरे दिन आज झारखंड की पारी के 109 वें ओवर के दौरान कीनन स्टेडियम पर जुबली पार्क छोर से अपनी गेंदबाजी पर बल्लेबाज सन्नी गुप्ता के सिली प्वांइट पर कैच किये जाने के लिए अपील की थी।
- भारत और इंग्लैंड के बीच नवंबर में यहाँ प्रस्तावित एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच रविवार को टाटा स्टील प्रबंधन ने साफ कहा कि कीनन स्टेडियम फिलहाल मैच के आयोजन के लिए पूरी तरह सुरक्षित नहीं है।
- पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण जमशेदपुर स्थित कीनन स्टेडियम में पानी जमा हो जाने के चलते दोनों टीमें मैच से पूर्व अभ्यास भी नहीं कर पाई थी और रविवार को पहले दिन मैदान गीला होने के चलते खेल रद्द हो गया था।
- दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह की कप्तानी में खेल रहे कीनन स्टेडियम पर खेल के पांचवें और अंतिम दिन पंजाब ने बुधवार के स्कोर तीन विकेट पर 435 से आगे खेलते हुए चायकाल से ठीक पहले अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 699 रन पर समाप्त घोषित की।
- टाटा स्टील के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के प्रमुख संजय चौधरी ने कहा जमशेदपुर में पहले जो भी अंतराष्ट्रीय मैच हुए हैं, उनके लिए टाटा स्टील हमेशा कीनन स्टेडियम को उपलब्ध कराता रहा है, पर इस बार हमें पता चला है कि स्टेडियम की गैलरियों को मरम्मत की जरूरत है।
- कीनन स्टेडियम के अपेक्षाकृत बेहतर मैदान पर हुए दूसरे मैच में पुणे एफसी और यूनाइटेड सिक्किम का मुकाबला भी मध्यांतर तक गोलरहित बराबरी पर रहा, लेकिन 51वें मिनट में पुणे के स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ ने त्सवांग करमा से मिले पास पर गोल दाग कर टीम को बढ़त दिला दी।
- झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सहायक सचिव असीम कुमार सिंह के हवाले से यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार टीम बीएआरडी मैच में शिरकत करने के लिए आगामी चार दिसंबर को विजयवाड़ा रवाना होने से पूर्व यहां कीनन स्टेडियम में 29 नवंबर से तीन दिसंबर तक आयोजित तैयारी शिविर में शिरकत करेगी।