कुठौंद वाक्य
उच्चारण: [ kuthauned ]
उदाहरण वाक्य
- मौके पर पहुंचे एडीएम व थाना कुठौंद की पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पांच घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रिफर कर दिया।
- जनतापुरा की रागिनी दीक्षित व सलेमपुर से आयी कई महिलाओं ने जिलाधिकारी को बताया कि अतिवृष्टि से कुठौंद ब्लाक में सबसे ज्यादा मकान गिरे है फिर भी अभी तक सर्वे नहीं कराया गया है।
- रविवार की सुबह 10: 30 बजे जब यूटीलिटी कुठौंद थाना क्षेत्र के शेखपुर बुजुर्ग गांव के पास पहुंची तभी चालक खिड़की से गुटका थूकने लगा और गाड़ी अनियंत्रित होकर लुढ़कती हुई खंदक में पलट गई।
- सुबह वह दुकान खोलने गांव से कुठौंद जा रहा था जालौन चौराहे पर टेंपो से उतर कर जैसे ही वह सड़क पार करने लगा कानपुर की आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
- जालौन-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में कुठौंद ब्लाक के वावली में आयोजित नरेगा जागरूकता शिविर एवं सचल लोक अदालत में जाबकार्ड धारकों ने मजदूरी का भुगतान अटका होने सहित कई शिकायतें दर्ज कराई।
- तहसीलदार आरएस तिवारी, सुखदेव अनुरागी, रामेश्वर दयाल, परम सिंह चतुर्वेदी, अंजनी चतुर्वेदी, अग्निवेश, कुठौंद के ब्लाक प्रमुख बृजेंद्र सिंह, उदय नारायण चतुर्वेदी और लालजी मिश्रा भी उपस्थित रहे।
- कुठौंद थाने के निजामपुर गांव में एक महिला ने जितेन्द्र, कमलेश, रामकुमार व भीमप्रकाश के खिलाफ घर में घुसकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास करने का घिनौना आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी।
- प्रमुख सचिव उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण जूथिका पाटणकार ने शनिवार को कुठौंद विकास खंड के समग्र लोहिया ग्राम हसनपुर में विकास कार्यों की समीक्षा की और गांव का भ्रमण कर स्थलीय विकास कार्यों को भी देखा।
- बुजुर्ग इतिहासकार देवेंद्र कुमार सिंह बताते हैं कि जनपद जालौन के कुठौंद विकास खंड के अंतर्गत आने वाला भदेख गांव आज भले ही हाशिये पर नजर आता है लेकिन किसी समय यह २ ६ गांवों की रियासत का मुख्यालय था।
- किसान यूनियन के कुठौंद ब्लाक इकाई के अध्यक्ष श्रीकांत मुखिया ने कहा कि भले ही अभी रबी की फसल हो जाने की पूरी तरह गारंटी न ली जा सके लेकिन इसके बावजूद किसानों की उम्मीदें इस पानी ने बहाल कर दी है।