कुलीन तंत्र वाक्य
उच्चारण: [ kulin tenter ]
उदाहरण वाक्य
- ठीक उसी प्रकार देश की जनता ने राजतन्त्र, ” राजा को ” कुलीन तंत्र में कुलीनों को ” और लोकतंत्र में अपने अपने क्षेत्र के सांसदों के हाथ में सौप कर घोड़ा बेच कर सो जाते है.
- राजतंत्र हो या कुलीन तंत्र और वर्तमान का आरोपित लोकतांत्रिक ढांचा इन सब में एक बात पूर्णतया समान होती है और यह बात है वंशानुगत उत्तराधिकार तथा परिवारवाद की जिसमें सत्ता हमेशा पारिवारिक ढांचे के अंतर्गत प्रवाहित होती रहती है.
- प्रारम्भ में, यह मशीनरी के मालिकों के उत्पादन, कुलीन तंत्र की आर्थिक अवस्था, फैक्टरी के मालिक, और व्यापारियों पर लागू हुआ.इसमें नया मध्यम वर्ग (middle class) शामिल है.कॉक्स एंड किंग्स (Cox& Kings) १७५८ में गठित हुई पहली आधिकारिक यात्रा कंपनी थी.
- गोदान के बाद तमस, झूठा-सच, आधा गांव जैसी कृतियां क्या किसी कुलीन तंत्र द्वारा आच्छादित कर दी गईं? या यह भी कैसे सिद्ध हो सकेगा कि पुराने उपन्यासों की तुलना में नए उपन्यास जो यथार्थवाद लेकर आए हैं, वे उपन्यास की विधागत विशेषता तथा उसके आंतरिक सौंदर्य की कसौटियों पर भी खरा उतरते हैं।
- इनकी नीति यह रही है कि ये लोग एक धार्मिक समूह को बरगला कर दूसरे धार्मिक समूह के खिलाफ इस्तेमाल करते रहे है बोस्निया और युगोस्लाविया के बहुत से क्षेत्रिय नेताओं को एक दूसरे के खिलाफ इस्तेमाल किया गया जिसके कारण युगोस्लाविया में विभिन्न समूहों में खानाजंगी हुई एवं अन्तोगोत्वा उसका बटवारा हो गया दक्षिण एशिया की कुलीन तंत्र सरकारें इस बात से पूरी तरह गूंगी बहरी एवं अंधी है की वे अपने क्षणिक व्यक्तिगत स्वार्थ की पूर्ति के लिए अपने ही मुल्को के खिलाफ साजिश कर रही है।
- क्या देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से ज़्यादा अनुभवी और काबिल नेता समाजवादी पार्टी में कोई और नहीं था कि मुलायम सिंह यादव अपने पुत्र को मुख्यमंत्री बनाने पर मजबूर हो गए? क्या जयप्रकाश नारायण के आंदोलन की तथाकथित उपज लालू यादव को राबड़ी देवी से अच्छा मुख्यमंत्री का कोई और उम्मीदवार नहीं मिला था? दरअसल, भारतीय लोकतंत्र में संयोजन की गजब की क्षमता है-यह है तो पूंजी के तले दबा उदार लोकतंत्र, लेकिन कुलीन तंत्र को पुष्पित पल्लवित होने का खूब मौका देता है।