गागरोन वाक्य
उच्चारण: [ gaaagaron ]
उदाहरण वाक्य
- सांगा ने गागरोन के युद्ध में मालवा के महमूद खिलजी द्वितीय और खातौली के युद्ध में दिल्ली के सुल्तान इब्राहीम लोदी को पराजित कर अपनी सैनिक योग्यता का परिचय दिया।
- रविवार शाम 5 बजे के बाद लौटे वनकर्मियों ने लक्ष्मीपुरा व मशालपुरा के बीच नारायणपुरा व गागरोन फोर्ट के पास गिद्ध कराई में भी पैंथर के पगमार्क दिखने की जानकारी दी।
- मंदिर के बारे में मान्यता है कि वर्तमान में जो कैला ग्राम है वह करौली के यदुवंशी राजाओं के आधिपत्य में आने से पहले गागरोन के खींची राजपूतों के शासन में था।
- फ्लड लाइट सर्किट, हवामहल, जन्तर-मन्तर फेज-1, आमेर किला फेज-1, हाथी गांव-आमेर फेज-1 एवं गागरोन का किला फेज-1 प्रोजेट लगभग पूर्ण कर लिये गये हैं।
- कबीर के कनिष्ठ समकालीन, गागरोन के राजा पीपा पहले ही कह चुके थे-‘ जो कलि नाम कबीर न होते तो लोक बेद और कलिजुग मिलि कर भगति रसातल देते ' ।
- हाशिए पर ही रहे होते तो गागरोन के राजा पीपा यह न कहते कि लोक, वेद और कलियुग से भक्ति को कौन बचाता, ‘ जो कलि नाम कबीर न होते ' ।
- रणथंभौर के सघन जंगलों में नदी के किनारे और पहाडियों के मध्य गागरोन का 20 किमी से ज्यादा क्षेत्र हो या जैसलमेर का रेगिस्तानी इलाका, पारंपरिक भारतीय सिद्धांतों के अनुसार ये किले शिल्प कला के अद्भुत आधार रहे हैं।
- राजेन्द्र बारहठ ने बताया कि इस ग्रंथ की रचना संवत 1637 में अकबर के नौ रत्नों में शामिल बीकानेर निवासी महाकवि पृथ्वीराज राठौड़ ने झालावाड़ के गागरोन गढ़ में बैठकर की थी तथा इसकी भाषा उस समय की प्रचलित साहित्यिक राजस्थानी है।
- इसके अलावा राज्य में स्थित ऐतिहासिक बावड़ियों एवं किलों का यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट पर सीरियल नोमिनेशन दर्ज कराने के क्रम में गागरोन किला, झालावाड़, रणथंभौर, सवाई माधोपुर, कुंभलगढ़, राजसमंद, आमेर, जयपुर तथा चित्तौडगढ़ किले के डोजियर तैयार करके यूनेस्को को भेजे गए हैं।
- यहॉ के कलाकारों द्वारा संगमरमर के पत्थरों पर की गई सुंदर नक्काशी देखते ही बनती हैै, राजस्थान में शताब्दियों पूर्व बने किले जिनमें भटनेर, सिवाना, शेरगढ़, गागरोन, जयगढ़, मेहरानगढ़ अपनी शौर्यगाथाओं के साथ पर्यटकोंं को आमत्रिंत करते हैं ।